विभिन्न प्रांतों के भाषा को प्रदर्शित कर दिया एकता का संदेश कटिहार पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय कटिहार की ओर से बुधवार को विद्यालय परिसर में प्राचार्य अशद अली खान के नेतृत्व और मार्गदर्शन में भारतीय भाषा उत्सव के तहत भाषा मेला लगा. छात्रों ने भारत के विभिन्न राज्यों के सांस्कृतिक स्टॉल लगाये. जिनमें उनकी पारंपरिक पोशाक, भोजन उत्सव, रीति-रिवाज आदि का प्रदर्शन किया गया. महाराष्ट्र, हरियाणा, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल सहित विभिन्न प्रदेशों के भाषाओं एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को भी प्रदर्शित किया. भाषा के अलावा विभिन्न प्रांतो के पारंपरिक परिधानों को भी प्रदर्शित कर विविधता में एकता का संदेश दिया गया. प्राचार्य ने कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्र-छात्राओं में न केवल विभिन्न प्रांतो के भाषाओं तथा उसके महत्व के बारे में जानकारी मिलती है. बल्कि अलग-अलग प्रांतों के सांस्कृतिक मूल्यों से भी छात्र-छात्राएं अवगत होते है. भाषा उत्सव मेला उत्तर प्रदेश ने अपनी समृद्ध विरासत और संस्कृति की व्यापक प्रस्तुति के कारण प्रथम पुरस्कार जीता. बिहार और महाराष्ट्र ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया. जबकि हरियाणा और झारखंड ने तृतीय पुरस्कार साझा किया. यह अवसर हेडमास्टर अमित कुमार, पीजीटी अंग्रेजी रणवीर मिश्रा और पीजीटी कंप्यूटर साइंस शम्स तबरेज़ आदि ने भाषा मेला सुचारू रूप से आयोजन में सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

