कटिहार रौतारा थाना के राजवाड़ा पंचायत के ब्रह्मचारी गांव निवासी नरेश मुंडा पिता कीर्तानंद मुंडा से धोखाधड़ी कर स्थानीय निवासी ने जमीन अने नाम रजिस्ट्री करा ली है. पीड़ित ने मामले की जानकारी सीओ कार्यालय, एमएलसी एवं महाकाल सेना संगठन को देकर न्याय की गुहार लगायी है. पीड़ित नरेश मुंडा व उसकी पत्नी का आरोप है कि बरगला कर उससे एक कागज पर हस्ताक्षर लेकर कुछ दिनों के उपरांत उसे रजिस्ट्री ऑफिस ले जाकर उसे उसकी अपनी पुश्तैनी जमीन रजिस्ट्री करवा ली. नरेश मुंडा पढ़ा लिखा नहीं है. उसका कहना है कि रजिस्ट्री ऑफिस में उसे अंदर तक नहीं जाने दिया. बाहर से ही सारा काम करवा लिया. महाकाल सेना के शिवानंद सिंह को मिलने पर मामले की गहरायी में पहुंचे. शिवानंद सिंह ने बताया कि चूंकि पीड़ित परिवार है. वह महाकाल सेना संगठन से भी जुड़ा है. कल रात मुझे हुई. मैं जाकर इन लोगों से मिला हमारे संगठन के लोग भी साथ में बैठकर विचार किया कि यह धोखाधड़ी का मामला है. वह लोग जानबूझकर ऐसा कर रहे हैं. पीड़ित नरेश मुंडा अपनी पत्नी एवं ग्रामीणों के साथ एमएलसी अशोक अग्रवाल से मिलने पहुंचे. उनकी अनुपस्थिति में फोन के माध्यम से सारी बातों की जानकारी दी गयी. पीड़ित ने घटना की शिकायत संबंधित सीओ कार्यालय में भी कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

