– रेस्क्यू टीम ने हेलीकॉप्टर से सुरक्षित निकाला बाहर – रविवार की सुबह पिता को फोन कर सुरक्षित होने की दी जानकारी कोढ़ा उत्तराखंड के चमोली जिले में हुए हिमस्खलन में लापता हुए रौतारा थाना क्षेत्र के बहरखाल पंचायत के वार्ड संख्या 13 निवासी लड्डू पंडित के सुरक्षित मिलने की खबर से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. जानकारी के अनुसार वह बीते दिनों भारी हिमस्खलन की चपेट में आ गये थे. जिसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं था. प्रशासन और स्थानीय लोग लगातार उनकी खोजबीन कर रहे थे. लेकिन कोई सफलता नहीं मिल रही थी.परिवार वालों की बेसब्री और चिंता बढ़ती जा रही थी. लड्डू पंडित के लापता होने की खबर पूरे गांव में तेजी से फैल गयी और लोग उनकी सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना करने लगे. पिता को फोन पर मिली राहत की खबर इस बीच रविवार की सुबह एक राहत भरी खबर आयी. लड्डू पंडित के पिता अर्जुन पंडित ने बताया कि उनका अपने बेटे से फोन पर संपर्क हुआ है. उन्होंने पुष्टि की है कि वह पूरी तरह सुरक्षित हैं. यह खबर मिलते ही परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. परिवार की ही तरह, पूरे इलाके में भी इस खबर से राहत का माहौल बन गया. पूर्व कोलासी मंडल अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह ने भी इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि लड्डू पंडित से उनकी भी फोन पर बात हुई और उन्होंने अपनी सकुशलता की जानकारी दी. रेस्क्यू ऑपरेशन: हेलीकॉप्टर से सुरक्षित निकाला गया बाहर परिजनों के अनुसार रेस्क्यू टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हेलीकॉप्टर की मदद से उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला है. गुड्डू पंडित जो इस पूरे मामले पर नजर बनाये हुए थे. उन्होंने भी रेस्क्यू ऑपरेशन की पुष्टि की. बताया कि हिमस्खलन के कारण लड्डू पंडित बर्फीले इलाके में फंसे हुए थे. लेकिन राहत और बचाव दल की तत्परता के कारण उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. गांव में खुशी का माहौल, परिजनों ने जताया आभार लड्डू पंडित के सुरक्षित मिलने की खबर मिलते ही उनके परिवार ने राहत की सांस ली है. गांव में जश्न जैसा माहौल है. लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे हैं और ईश्वर का धन्यवाद कर रहे हैं. परिवार ने बचाव दल, प्रशासन और उन सभी लोगों का आभार जताया जिन्होंने इस मुश्किल समय में उनका साथ दिया. लड्डू पंडित को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए लगातार प्रयास किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है