कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में मनरेगा से जुड़े मजदूरों के जॉब कार्ड का केवाईसी कराया जा रहा है. प्रशासन के निर्देश पर यह अभियान पूरी गति से चल रहा है. ताकि मनरेगा योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभुकों तक पारदर्शिता के साथ पहुंच सके. उत्तरी सिमरिया पंचायत के सभी वार्डों में वार्ड सदस्यों द्वारा मोबाइल ऐप के माध्यम से मजदूरों का केवाईसी किया जा रहा है. वार्ड स्तर पर कैंप जैसी व्यवस्था की गई है. मजदूर अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ पहुंचकर सत्यापन करा रहे हैं. कई मजदूरों का जॉब कार्ड वर्षो से अपडेट नहीं हुआ था. केवाईसी पूरा होने के बाद मजदूरों को मजदूरी भुगतान में भी पारदर्शिता और तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है. वार्ड सदस्यों ने बताया कि सभी मजदूरों का डेटा सही-सही दर्ज किया जा रहा है. पंचायत स्तर पर भी निगरानी बढ़ाई गयी है. कोई पात्र व्यक्ति केवाईसी से वंचित न रह जाय. ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इससे मनरेगा कार्य में पारदर्शिता बढ़ेगी. वास्तविक मजदूरों को समय पर रोजगार के अवसर और भुगतान मिल सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

