कोढ़ा. कोढ़ा थाना पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने जिले के टॉप-10 कुख्यात अपराधियों में शामिल मो मुन्ना मूसापुर, कोढ़ा निवासी को गिरफ्तार किया है. पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी, और आखिरकार उसे दबोचने में कामयाब रही. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि मो मुन्ना पर कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वह इलाके में देखा गया है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने एक विशेष टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया. पुलिस की इस रणनीतिक कार्रवाई से मुन्ना को दबोचने में कामायाबी मिली. थानाध्यक्ष ने बताया कि मुन्ना पर हत्या, लूट, रंगदारी, और अवैध हथियार रखने जैसे कई संगीन मामले दर्ज है.जिले में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए कुख्यात था और पुलिस को उसकी तलाश लंबे समय से थी. जिले के टॉप-10 फरार अपराधियों की सूची में उसका नाम शामिल था.गिरफ्तारी के बाद कोढ़ा पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी की और सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है