कोढ़ा कोढ़ा थाना पुलिस ने थानाध्यक्ष के नेतृत्व में कोढ़ा गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन नामजद आरोपितों के घरों पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की है. न्यायालय के आदेशानुसार जुराबगंज और शिशिया गांव में यह कार्रवाई की गयी. जिसमें पुलिस ने लोहा पलंग, दरवाजे, खिड़कियां, पंखे, बर्तन समेत कई सामान जब्त किया. कोढ़ा थाना पुलिस ने रामू बंजारा जुराबगंज, वार्ड संख्या एक, आनंद कुमार और सोनू कुमार के घरों पर कुर्की-जब्ती की. पुलिस की टीम ने अभियुक्तों के घरों की तलाशी ली. विभिन्न कीमती सामान जब्त किये. पुलिस के अनुसार ये तीनों अपराधी कोढ़ा गैंग से जुड़े हैं. इन पर कई गंभीर मामले दर्ज हैं. महिला को भी किया गया गिरफ्तार इसके अलावा, शिशिया गांव में कुर्की करने पहुंची पुलिस टीम ने वार्ड 11 की बीबी मरियम को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार वह भी इस गैंग से जुड़ी हुई थी और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त थी. इस बड़ी कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस की सख्ती को देखते हुए गैंग से जुड़े कई अन्य अपराधी फरार होने की कोशिश कर सकते हैं. पुलिस ने स्पष्ट किया कि अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा. कहते हैं थानाध्यक्ष कोढ़ा थानाध्यक्ष ने बताया कि यह कार्रवाई न्यायालय के आदेशानुसार की गयी और अपराधियों पर शिकंजा कसने का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कोढ़ा गैंग के खिलाफ हमारी यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. फरार अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. उनके अवैध संपत्तियों पर भी कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है