कटिहार खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी बिहार करेगा. इसको लेकर खेलो इंडिया यूथ गेम्स बिहार 2025 टॉर्च टूर कार्यक्रम के तहत मशाल गौरव यात्रा शुक्रवार को कटिहार पहुंची. कटिहार पहुंचने पर मशाल गौरव यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया. खेल भवन में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा के नेतृत्व में अधिकारियों एवं खिलाड़ियों ने न केवल मशाल गौरव यात्रा में शामिल सदस्यों का स्वागत किया. बल्कि मशाल लेकर उसका गौरव बढ़ाया. मशाल गौरव यात्रा में शामिल सदस्यों का स्वागत करते हुए डीएम ने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम के जरिये कटिहार सहित बिहार के युवाओं में जागरुकता आयेगी तथा खेल के प्रति रुचि बढ़ेगी. कहा, जीवन में खेल का एक अलग ही महत्व है. खेल न केवल जीवन को स्वस्थ रखने में सहायक सिद्ध हो रहा है. बल्कि अब करियर के रूप में भी इसे देखा जा रहा है. कटिहार में खेल प्रतिभा की कमी नहीं है. राज्य सरकार खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की गतिविधियां आयोजित कर रही है. महापौर उषा देवी अग्रवाल ने कहा कि भारत सरकार की ओर से खेलो इंडिया यूथ गेम्स कराया जा रहा है. इस बार बिहार इसकी मेजबानी कर रही है, जो गौरव की बात है. खेल प्रतिभा को बढ़ावा मिलेगा. इस अवसर पर जिला कला संस्कृति पदाधिकारी सह प्रभारी खेल पदाधिकारी रीना गुप्ता ने कहा कि खेलो इंडिया कार्यक्रम सहित खेल के आयोजन से युवाओं को प्रेरणा मिलती है तथा युवा खेल के क्षेत्र में आगे आते है. मशाल गौरव यात्रा पूर्णिया रवाना हो गयी है. यात्रा में अंशु पाल, विशाल, प्रवीण कुमार पासवान, चंदन, रविशंकर कुमार आदि शामिल थे. डीडीसी अमित कुमार, डीआरडीए के निदेशक सुदामा प्रसाद सिंह, वरीय उपसमाहर्ता अभिषेक रंजन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा प्रेम शंकर झा सहित जिला के विभिन्न खेल संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

