कटिहार. नगर विकास एवं आवास विभाग पटना के 13 सितंबर को जारी आदेश के आलोक में कटिहार नगर में दो दिनों में पांच वार्ड में 27 में से करीब 10 लाभुकों को गृह प्रवेश कार्यक्रम के दौरान तैयार आवास का उद्घाटन कर चाबी प्रदान की गयी. चाबी मेयर उषा देवी अग्रवाल के द्वारा अलग-अलग वार्ड के लाभुकों को दी गयी. मेयर उषा देवी अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत नगर निकाय स्तर पर लाभार्थियों के पूर्ण आवासों का गृह प्रवेश एवं चाबी वितरण कार्यक्रम का आयोजन कर प्रवेश कराया गया. उन्होंने बताया कि अप्रैल 2025 से अभी तक कटिहार नगर निगम अंतर्गत वार्डों में कुल 203 की संख्या में आवास निर्माण कार्य पूर्ण किया गया. इन सभी को बारी-बारी से गृह प्रवेश एवं चाबी वितरण कार्यक्रम आयोजित कर प्रवेश कराना है. दो दिनों में पांच वार्ड में दस से अधिक लाभुकों को चाबी वितरण की गयी, सबसे अधिक वार्ड नंबर 41 में 15 लाभुकों का आवास पूरी तरह से पूर्ण कर लिया गया है. जबकि वार्ड 40 में तीन, वार्ड 12 में दो, वार्ड 27 व 34 में एक-एक लाभुक का आवास पूर्णरूप से तैयार किया गया है. इन सभी के बीच गृह प्रवेश व कार्यक्रम आयोजित कर चाबी वितरण किया जाना है. मंगलवार को आयोजित चाबी वितरण कार्यक्रम में मेयर के अलावा वार्ड 41 के वार्ड पार्षद, पार्षद प्रतिनिधि सौरभ मालाकार, अजित कुमार पांडेय समेत कई अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

