23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रभात पड़ताल: नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम की रैंकिंग में फिसला कटिहार

प्रभात पड़ताल: नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम की रैंकिंग में फिसला कटिहार

– दिसंबर 2024 की रैंकिंग में मिला आठवां स्थान कटिहार नीति आयोग की ओर से आकांक्षी जिला के रूप में चयनित कटिहार जिला पिछले वर्ष उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है. नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में कटिहार जिला जहां 2024 के जुलाई एवं अक्टूबर में ओवर ऑल रैंकिंग में प्रथम स्थान हासिल किया है. जबकि दिसंबर 2024 की रैंकिंग रिपोर्ट में कटिहार जिला फिसल कर आठवें स्थान पर पहुंच गया है. इस महीने की रैंकिंग में कटिहार को ओवर ऑल स्कोर 38.8 मिला है. जबकि इसके बेहतर अररिया है. जिसे 43.77 स्कोर मिला है. बिहार के अन्य आकांक्षी जिला यथा बेगूसराय, गया, शेखपुरा, खगड़िया, सीतामढ़ी, नवादा, जमुई, बांका, पूर्णिया व मुजफ्फरपुर से बेहतर कटिहार जिला का प्रदर्शन है. जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा नीति आयोग के निर्धारित इंडिकेटर में सुधार को लेकर लगातार बैठक और निगरानी करते रहे है. पिछले वर्ष दो बार कटिहार जिला को प्रथम स्थान हासिल हुआ है. विकास की गति को बढ़ावा देने, लोगो के बेहतर स्वास्थ्य एवं शिक्षा सुविधा तथा वित्तीय सहायता एवं सेवा उपलब्ध कराने के साथ आधारभूत संरचानाओं के विकास के लिए नीति आयोग द्वारा देश के 112 जिलों में आकांक्षी जिला कार्यक्रम तथा 500 प्रखंडों में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम चलाया जा रहा है. कटिहार जिला में भी आकांक्षी जिला कार्यक्रम तथा जिला के बलरामपुर, कुरसेला एवं मनिहारी प्रखंड में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम संचालित है. स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तिय समावेशन एवं कौशल विकास तथा बुनियादी संरचना प्रक्षेत्र को शामिल किया है. इन प्रक्षेत्र में शामिल सूचकांको में प्रगति के आधार पर नीति आयोग द्वारा डेल्टा रैंकिंग जारी किया जाता है. इन प्रक्षेत्रों के सूचकांकों में सुधार तथा प्रगति के लिए जिला पदाधिकारी की ओर से सतत अनुश्रवण एवं मार्गदर्शन करते हुए अन्तर्विभागीय समन्वय सुनिश्चित कराया जाता है. जुलाई व अक्तूबर 2024 में मिला प्रथम स्थान नीति आयोग की ओर से निर्धारित इंडिकेटर यथा स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन तथा वित्तीय संसाधन प्रक्षेत्र के सभी सूचकांको में सुधार के लिए नियमित अनुश्रवण एवं सतत प्रयासों से अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए उल्लेखनीय सुधार लाया गया. जिससे माह जुलाई 2024 में जारी डेल्टा रैंकिंग में जिला को समग्र रूप से देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. इसी तरह माह अक्टूबर 2024 में भी जारी डेल्टा रैंकिंग में जिला को समग्र रूप से देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. जिसके आधार पर नीति आयोग द्वारा कटिहार जिला को पांच करोड़ की राशि आवंटित की गयी. ताकि विकासात्मक कार्यो को और गति दी जा सके. कुल छह इंडिकेटर के सुधार पर जोर नीति आयोग की ओर से जब कटिहार जिला को आकांक्षी जिला के रूप में चयनित किया गया. तब जिले के विकास को गति देने एवं विकास की मुख्य धारा में लाने के उद्देश्य से कुल छह इंडिकेटर निर्धारित की गयी. इंडिकेटर में लगातार सुधार को लेकर नीति आयोग के स्तर से भी निगरानी होती रही है. नीति आयोग की ओर से जिन इंडिकेटर को निर्धारित किया गया है. उसमें स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तिय समावेशन एवं कौशल विकास तथा बुनियादी संरचना प्रक्षेत्र को शामिल किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel