35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार का बेखौफ सनकी हत्यारा, गला रेतकर महिला को मारा, अब श्राद्ध करता हुआ वीडियो किया वायरल

बिहार के कटिहार में एक महिला शिक्षा सेवक की गला रेतकर हत्या करने के बाद हत्यारोपित ने श्राद्ध करता हुआ वीडियो वायरल किया है.

कटिहार में एक महिला शिक्षा सेविका की हत्या धारदार हथियार से वार करके कर दी गयी थी. मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे एक सनकी ने प्राणपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में प्राथमिक विद्वालय पकड़िया के पास यशोदा देवी नाम की महिला की हत्या गला रेतकर की थी. हत्या का आरोप मृतका के परिजनों ने अपने पड़ोसी हलचल राय पर लगाया है. आरोपित वारदात के बाद से फरार चल रहा है. एक तरफ जहां पुलिस आरोपित की खोज कर रही है तो वहीं दूसरी ओर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आरोपित अपना मुंडन करवाकर मृतका का श्राद्ध कर्म कर रहा है. मृतका को वह अपनी पत्नी बताकर श्राद्ध कर रहा है.

हत्यारोपित ने श्राद्ध भी किया, वीडियो हो रहा वायरल..

कटिहार में शिक्षा सेविका यशोदा देवी की बेरहमी से हत्या करने के बाद से हत्यारोपित हलचल राय फरार है. पुलिस उसे ढूंढ रही है. इस बीच एक वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें आरोपित श्राद्ध करता हुआ दिख रहा है. इस वीडियो ने पुलिस खेमे में भी खलबली मचा दी है. पुलिस को उसका लोकेशन अभी तक नहीं मिला है. इस बीच ये वीडियो सामने आना हत्या के बाद भी आरोपित के बेखौफ होना दर्शाता है. बताते चलें कि वायरल वीडियो की किसी भी तरह की सत्यता की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.

ALSO READ:Bihar: कटिहार में सरेराह महिला शिक्षा सेवक की हत्या, शव जलाने की हुई कोशिश

स्कूल के रास्ते में मौत के घाट उतारा..

बता दें कि मृतका के परिजनों का आरोप है कि रोज की तरह जब यशोदा देवी मंगलवार को भी प्राथमिक विद्यालय पकड़िया जा रही थी तो रास्ते में ही गांव के पड़ोसी हलचल राय ने धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. पहले महिला का गला रेता और उसके बाद वहीं पर पेट्रोल से जलाने की कोशिश की.

महिला के पति पर भी किया था छूरे से वार

बता दें कि 32 वर्षीय शिक्षा सेवक यशोदा देवी शादीशुदा थी. आरोपित युवक ने महिला के पति पर भी साल भर पहले जानलेवा हमला किया था. प्राणपुर थाने में इस मामले को लेकर केस भी दर्ज किया गया था. वहीं आरोपित युवक के परिजनों ने कहा कि हलचल राय ने महिला की हत्या से पहले ही बता दिया था कि वो इस घटना को अंजाम देने वाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें