9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कटिहार पटना में इकोनामिक कोच एवं न्यू जलपाईगुड़ी हावड़ा में विस्तादोम कोच जोड़ा

कटिहार पटना में इकोनामिक कोच एवं न्यू जलपाईगुड़ी हावड़ा में विस्तादोम कोच जोड़ा

-एनएफआर ने तीन प्रमुख ट्रेनों के कोच की स्थायी वृद्धि कर यात्री सेवाएं बढ़ाई कटिहार पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने तीन महत्वपूर्ण ट्रेनों के कोच की संख्या स्थायी और एक अन्य की अस्थायी बढ़ोतरी कर यात्री अनुभव को बेहतर बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है, जो 1 जुलाई से प्रभावी होगा. उक्त बात की जानकारी एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि यह पहल बढ़ती यात्री आवश्यकताओं को पूरा करने, ऑनबोर्ड सुविधाओं में सुधार और अपने नेटवर्क में यात्रा की समग्र गुणवत्ता को बढ़ाने के लिया किया गया है. ट्रेन संख्या 12042/12041 न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन-हावड़ा जंक्शन-न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन (शताब्दी एक्सप्रेस), जो सप्ताह में छह दिन चलती है, में यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए, विशेष रूप से नैसर्गिक मार्गों से यात्रा करने वालों के लिए, एक विस्टाडोम कोच को स्थायी रूप से जोड़ा गया है.इस अतिरिक्त कोच के साथ, ट्रेन अब कुल 15 कोचों की होगी. संशोधित संरचना 1 जुलाई से न्यू जलपाईगुड़ी और हावड़ा जंक्शन दोनों स्टेशनों से प्रभावी होगी.इसी तरह, ट्रेन संख्या 12067/12068 गुवाहाटी – जोरहाट टाउन – गुवाहाटी (जन शताब्दी एक्सप्रेस) भी सप्ताह में छह दिन चलती है. इसमें यात्रियों को अधिक आकर्षक और आरामदायक यात्रा प्रदान करने के लिए एक विस्टाडोम कोच को स्थायी रूप से जोड़ा गया है. संशोधित कोच संरचना में अब 16 कोच शामिल हैं और यह परिवर्तन एक जुलाई से गुवाहाटी और जोरहाट टाउन से प्रभावी होगा. इसके अतिरिक्त, ट्रेन संख्या 15417/15418 अलीपुरद्वार जंक्शन-सिलघाट टाउन-अलीपुरद्वार जंक्शन (राज्य रानी एक्सप्रेस), जो सप्ताह में तीन दिन चलती है, में भी एक अतिरिक्त एसी 3-टियर कोच को स्थायी रूप से जोड़ा गया है. इस वृद्धि का उद्देश्य यात्री वहन क्षमता में वृद्धि करना और आरामदायक यात्रा में सुधार करना है. अतिरिक्त कोच के साथ, ट्रेन में अब कुल 12 कोच होंगे. यह संशोधित संरचना एक जुलाई से अलीपुरद्वार जंक्शन और 2 जुलाई से सिलघाट टाउन से प्रभावी होगी. यात्री केंद्रित अपने प्रयासों को जारी रखते हुए, एनएफआर ने ट्रेन संख्या 15713/15714 कटिहार-पटना-कटिहार (इंटरसिटी एक्सप्रेस) में भी कोच की अस्थायी वृद्धि को एक वर्ष के लिए किया है. यह ट्रेन 1 जुलाई से 30 जून 2026 तक नामित दिवसों पर एक अतिरिक्त वातानुकूलित 3-टियर इकोनॉमी कोच के साथ चलेगी, जिससे निरंतर यात्रा सुविधा और यात्रियों की मांग की पूर्ति सुनिश्चित होगी. आकर्षणीय मार्गों पर विस्टाडोम कोच के होने से खासकर पर्यटकों के लिए यात्रा का अनुभव काफी बेहतर होने की उम्मीद है. इसके अतिरिक्त, ट्रेन संख्या 15417/15418 अलीपुरद्वार जंक्शन-सिलघाट टाउन-अलीपुरद्वार जंक्शन (राज्य रानी एक्सप्रेस), जो सप्ताह में तीन दिन चलती है, में भी एक अतिरिक्त एसी 3-टियर कोच को स्थायी रूप से जोड़ा गया है. इस वृद्धि का उद्देश्य यात्री वहन क्षमता में वृद्धि करना और आरामदायक यात्रा में सुधार करना है. अतिरिक्त कोच के साथ, ट्रेन में अब कुल 12 कोच होंगे. यह संशोधित संरचना एक जुलाई से अलीपुरद्वार जंक्शन और 2 जुलाई से सिलघाट टाउन से प्रभावी होगी. यात्री केंद्रित अपने प्रयासों को जारी रखते हुए, एनएफआर ने ट्रेन संख्या 15713/15714 कटिहार-पटना-कटिहार (इंटरसिटी एक्सप्रेस) में भी कोच की अस्थायी वृद्धि को एक वर्ष के लिए किया है. यह ट्रेन 1 जुलाई से 30 जून 2026 तक नामित दिवसों पर एक अतिरिक्त वातानुकूलित 3-टियर इकोनॉमी कोच के साथ चलेगी, जिससे निरंतर यात्रा सुविधा और यात्रियों की मांग की पूर्ति सुनिश्चित होगी. आकर्षणीय मार्गों पर विस्टाडोम कोच के होने से खासकर पर्यटकों के लिए यात्रा का अनुभव काफी बेहतर होने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel