23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

17 कंपनियों के बीच कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज का हुआ समझौता

17 कंपनियों के बीच कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज का हुआ समझौता

– केईसी व सहयोगी उद्योग अलग-अलग क्षेत्रों में मिलकर करेंगे काम – छात्रों के लिए बेहतर प्लेसमेंट के अवसर पैदा करने में होगा सहायक कटिहार कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज और विभिन्न आईटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कृषि प्रसंस्करण उद्योगों के बीच शुक्रवार को हुई इंडस्ट्री इंस्च्यूट मीट के दौरान समझौता किया गया. कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज ने विभिन्न प्रतिष्ठित सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (कृत्रिम बुद्धिमत्ता), कृषि प्रसंस्करण उद्योगों के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया. यह सहयोगात्मक पहल शिक्षा और उद्योग के बीच की खाई को पाटने, छात्रों के लिए कौशल विकास को बढ़ावा देने और क्षेत्र में नवाचार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से की गई है. कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज, कटिहार में आयोजित पूर्णिया कमिश्नरी स्तरीय उद्योग संस्थान मीट में महिन्द्रा ऑटोमोबाइल, रॉयल इन्फील्ड, एनबीपीडीसीएल कटिहार, आसना एआई, मनार एआई,टेक्वीन आईटी सॉलुशन प्राइवेट लिमिटेड, सोसफयूज दिल्ली, स्कील दर्पण, विजकिडस कनिवाल टेक्नॉलाेजी प्राइवेट लिमिटेड, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भागलपुर, श्रीदेवचांचुर, लॉयन इंडस्ट्रीज, गल्फ लिंक कांस्लटेंसी, गुडविल इंडिया मैनेजमेंट, गाडेनग्राम, साइवर ऑक्टोपस प्रालि और मेदी ग्लोब असिस्ट कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने अहम भूमिका निभायी. कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ अरबिंद कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि समझौता के तहत, कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज और सहयोगी उद्योग अलग-अलग क्षेत्रों में मिलकर काम करेंगे. छात्रों को उद्योग-विशिष्ट ज्ञान और व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने के लिए इन उद्योगों में इंटर्नशिप और प्रशिक्षण के अवसर प्रदान किए जायेंगे. उद्योग की आवश्यकताओं के अनुसार कॉलेज के पाठ्यक्रम को अद्यतन करने और प्रासंगिक बनाने में उद्योगों की विशेषज्ञता का उपयोग किया जायेगा. उद्योग के विशेषज्ञ छात्रों के लिए नियमित व्याख्यान और कार्यशालाएं आयोजित करेंगे. जिससे उन्हें नवीनतम तकनीकों और रुझानों से अवगत कराया जा सके. कॉलेज के संकाय सदस्य और उद्योग के विशेषज्ञ आपसी हित के क्षेत्रों में संयुक्त अनुसंधान और विकास परियोजनाओं पर सहयोग करेंगे. यह सहयोग छात्रों के लिए बेहतर प्लेसमेंट के अवसर पैदा करने में मदद करेगा. कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ रंजना कुमारी ने कहा कि यह समझौता ज्ञापन कॉलेज के छात्रों के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. उद्योगों के साथ यह सहयोग उन्हें आवश्यक कौशल और अनुभव प्रदान करेगा. जिससे वे प्रतिस्पर्धी नौकरी बाजार में सफल हो सकें. वे छात्रों को उद्योग की नवीनतम मांगों के अनुसार तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधियों ने भी इस साझेदारी पर प्रसन्नता व्यक्त की और शिक्षा और उद्योग के बीच इस तरह के सहयोग को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल छात्रों के लिए फायदेमंद होगी बल्कि उद्योगों को भी कुशल और प्रतिभाशाली कार्यबल प्राप्त करने में मदद करेगी. यह समझौता ज्ञापन कटिहार और आसपास के क्षेत्र में तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel