21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूरे बिहार में आइएचआइपी पोर्टल अपलोड में कटिहार आया प्रथम

जिला स्वास्थ्य विभाग कटिहार ने नवंबर माह में पूरे बिहार के जिलों में हेल्थ इनफॉरमेशन प्लेटफार्म (आइएचआइपी) पोर्टल पर समय पर और सटीक डेटा अपलोड करने के मामले में पूरे बिहार में कटिहार जिला पहले स्थान पर रहा है

कटिहार. जिला स्वास्थ्य विभाग कटिहार ने नवंबर माह में पूरे बिहार के जिलों में हेल्थ इनफॉरमेशन प्लेटफार्म (आइएचआइपी) पोर्टल पर समय पर और सटीक डेटा अपलोड करने के मामले में पूरे बिहार में कटिहार जिला पहले स्थान पर रहा है. यह उपलब्धि जिले की स्वास्थ्य टीम, चिकित्सा पदाधिकारियों तथा फील्ड कर्मियों की मेहनत, सतर्कता और पारदर्शिता को दर्शाती है. जानकारी के अनुसार आइएचआइपी पोर्टल पर प्रतिदिन स्वास्थ्य संबंधी आंकड़े जैसे रोगों से संबंधित रिपोर्ट, मरीजों की जानकारी, रेफरल केस, टीकाकरण, अन्य स्वास्थ्य गतिविधियों का डेटा समय पर और सुव्यवस्थित रूप से अपलोड करना जरूरी होता है. कटिहार जिले में सभी प्रखंडों से नियमित व त्वरित डेटा एंट्री की गयी. जिसके चलते जिले ने राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम डॉ किसलय कुमार ने बताया कि डेटा अपलोड की यह सफलता सिर्फ रिकॉर्ड भरने की उपलब्धि नहीं, बल्कि स्वास्थ्य सेवा प्रबंधन को सुदृढ़ बनाने का बड़ा कदम है. समय पर डेटा अपडेट होने से बीमारी की रोकथाम, त्वरित कार्रवाई, आवश्यक जांच, औषधि प्रबंधन और स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आती है. इससे जिले में महामारी की आशंका वाले क्षेत्रों की पहचान भी समय से हो पाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel