कोढ़ा गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र के मूसापुर ट्रेनिंग स्कूल मैदान में भाजपा प्रत्याशी कविता पासवान के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. भारी भीड़ को देख उत्साहित शाह ने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कोढ़ा-कटिहार वालों, यह भीड़ बता रही है कि लालू व राबड़ी का इस बार सुपड़ा साफ है. बिहार के सभी मंदिरों को प्रणाम करते हुए कहा कि प्रथम चरण के चुनाव में ही लालू एंड कंपनी का सफाया तय है. गृहमंत्री ने राहुल गांधी व तेजस्वी यादव पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि अगर इनकी सरकार बनी तो बिहार फिर से जंगलराज में चला जायेगा. कहा, राजद की सरकार आई तो सीमांचल घुसपैठियों का अड्डा बन जायेगा. ये लोग घुसपैठियों को बचाने का काम कर रहे हैं. जो युवाओं की नौकरियां व गरीबों का राशन खा रहे हैं. उन्होंने ने लोगों से सवाल पूछा कि कटिहार की जनता बताइए, क्या घुसपैठियों को मतदाता सूची से बाहर नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार बनी तो सीमांचल से सभी घुसपैठियों को बाहर निकाल दिया जायेगा. कहा, भोला पासवान शास्त्री जी यहीं से जीतकर बिहार की बागडोर संभाले थे. आज फिर कोढ़ा से भाजपा को जिताइए. ताकि विकास की गति और तेज हो. राम मंदिर व राष्ट्रीय सुरक्षा पर बोलते हुए गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी ने हमेशा राम मंदिर का विरोध किया. मोदी सरकार ने उसका निर्माण कराया. सीता माता का जन्म बिहार के सीतामढ़ी में हुआ था. इसलिए यहां सीता माता का भव्य मंदिर बनाने का काम भी हमारी सरकार करेगी. शाह ने कहा कश्मीर मुद्दे पर कहा, मोदी सरकार के आने के बाद पाकिस्तान को करारा जवाब मिला. अब भारत में आतंकवादियों को जवाब गोली से दिया जाता है. मोदी जी ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में घुसकर मारा. उन्होंने कहा शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी ने बिहार में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं. कहा, मनिहारी और झारखंड को जोड़ने वाला गंगा पुल बन रहा है तथा 356 करोड़ की लागत से औद्योगिक परियोजना लगाई जा रही है. महिलाओं और किसानों के हितों पर बात करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि जीविका दीदियों के खातों में दो लाख रुपये डाले जायेंगे. दस हजार रुपये वापस नहीं करने होंगे. उन्होंने कहा कि किसान परिवारों को नौ हजार रुपये सालाना और हर गरीब परिवार को पांच किलो मुफ्त अनाज दिया जा रहा है. हमारी सरकार ने एक करोड़ लोगों को मुफ्त गैस सिलेंडर, एक करोड़ 64 लाख शौचालय और किसानों की आय बढ़ाने के लिए मखाना प्लांट लगाने का काम किया है. कहा, पटना से पूर्णिया तक एक्सप्रेस हाईवे का निर्माण जारी है. सीमांचल के विकास को नई दिशा मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

