8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कटिहार विधानसभा चुनाव 2025: की सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर तैनात थे पुलिस पदाधिकारी, पैरामिलिट्री फोर्स व सुरक्षा बल

कटिहार विधानसभा चुनाव 2025: की सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर तैनात थे पुलिस पदाधिकारी, पैरामिलिट्री फोर्स व सुरक्षा बल

कटिहार पीएम के कार्यक्रम में परिंदा भी पर ना मार सके, ऐसी सुरक्षा की व्यवस्था थी. कार्यक्रम स्थल का डॉग स्क्वाड एवं मेटल डिटेक्टर से निरीक्षण कर लिया गया था. सभा स्थल पर पार्टी कार्यकर्ताओं से लेकर आमलोग जो जिले के विभिन्न प्रखंड व पूर्णिया से कटिहार पहुंचे थे सभी की डॉग स्क्वाड व बम निषेध यंत्र से जांच कर सभा स्थल में प्रवेश की अनुमति दी जा रही थी. सभा स्थल भसना पहुंचने के लिए प्रथम बैरिकेडिंग सिरसा मोड़ पर लगायी थी. शहर से पूर्णिया की ओर जाने वाले सभी वाहनों को मिलिट्री कैंप से दाहिना हाजी बशीर टोला होते हुए पूर्णिया सहित अन्य प्रखंड की ओर रवाना किया जा रहा था. दूसरी बैरिकेडिंग दलन मोड़ पर थी. शहर की ओर से जाने वाली इस लेन की एक बैरिकेडिंग आईपीजी मॉल के पास लगाई गयी थी. प्रशासनिक वहां को छोड़ सभी प्रकार के वाहनों पर प्रवेश निषेध था. सभा स्थल के कुछ दूरी पर इसी लैन में लेलहा चौक व पूर्णिया की ओर से गोविंदपुर में बैरिकेडिंग कर पार्किंग स्थल बनाया गया था. सभास्थल तक प्रशासनिक गाड़ी सहित कुछ वीवीआईपी वाहनों की अनुमति थी. दूसरे लेन में भसना चौक पेट्रोल पंप पर बैरिकेडिंग की गयी थी. पूर्णिया की ओर जाने वाली वाहनों को हसनगंज रूट होकर भेजा जा रहा था. सभा स्थल पर पहुंचने के लिए लिए तीन मुख्य द्वार, जांच के बाद ही प्रवेश की थी अनुमति पीएम की सभा स्थल पर पहुंचने के लिए तीन द्वार बनाये गये थे. एक वीआईपी गेट, एक-एक प्रशासनिक गेट बनाया गया था. जहां मेटल डिटेक्टर डोर के साथ मेटल डिटेक्टर यंत्र से सभा स्थल पर जाने वाले लोगों की चेकिंग की जा रही थी. जबकि, तीसरा द्वार आमलोगों के लिए था. सभा स्थल पर पहुंचने के लिए सभी लोगों की मेटल डिटेक्टर डोर में जांच की जा रही थी. यहां तक की मोबाइल या साथ में किसी प्रकार का समान ले जाने की मनाही थी. डीआईजी, डीएम, एसपी सहित डेढ़ दर्जन से अधिक डीएसपी पीएम की सुरक्षा में थे तैनात पीएम की सुरक्षा को लेकर डीआईजी पूर्णिया, डीएम मनेश कुमार मीणा, एसपी शिखर चौधरी सहित विभिन्न जिलों से आये एक दर्जन डीएसपी कटिहार के सभी एसडीपीओ, एसडीओ एवं पुलिस उपाधीक्षक पीएम की सुरक्षा में तैनात थे. डीएम, एसपी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारी से लेकर पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित करते दिखे. 3000 से अधिक पुलिस पदाधिकारी व अर्ध सैनिक बल थे तैनात सभा स्थल की सुरक्षा-व्यवस्था, विधि व्यवस्था व ट्रैफिक व्यवस्था बनाये रखने को लेकर भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल, बीएसएफ, पैरामिलिट्री फोर्स के साथ सिपाही, पीटीसी सिपाही व होमगार्ड जवान तैनात थे. पीएम की सुरक्षा में पूर्णिया अररिया, किशनगंज व कटिहार के पुलिस पदाधिकारी पीएम की सुरक्षा में मुस्तैदी से तैनात थे. पीएम की सुरक्षा में एनएसजी कमांडों, पीएम की स्पेशल फोर्स तैनात थे. पीएम के मंच व डी एरिया को एनएसजी एवं पीएम के स्पेशल फोर्स ने अपने नियंत्रण में कर रखा था. ताकि सभा स्थल पर परिंदा भी पर ना मार सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel