11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आबादी के अनुरूप कलवार समाज को मिले राजनीतिक भागीदारी: शैलेन्द्र

आबादी के अनुरूप कलवार समाज को मिले राजनीतिक भागीदारी: शैलेन्द्र

– जायसवाल सर्व महासभा की राष्ट्रीय उच्चाधिकार समिति की आज होगी बैठक कटिहार अखिल भारतीय जायसवाल (सर्व) महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री शैलेन्द्र जायसवाल ने कहा कि राष्ट्रवादी विचारधारा से ओत-प्रोत कलवार समाज किसी भी राजनीतिक दल का पिछलग्गू नहीं है. इस समाज को जो दल सम्मान देगा और सामाजिक, राजनीतिक व आर्थिक उत्थान को लेकर आगे रहेगा. समाज उसके साथ रहेगा. शनिवार से शुरू महासभा की राष्ट्रीय स्तर की बैठक को लेकर कटिहार पहुंचे राष्ट्रीय महामंत्री शैलेन्द्र जायसवाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, कलवार शक्ति राष्ट्र शक्ति के ध्येय को लेकर चलने वाली महासभा देश में कलवार समाज को एकजुट करने के लिए सक्रिय भूमिका का निर्वहन कर रहा है. समाज की राजनीतिक हिस्सेदारी की चर्चा करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के पूर्व दिल्ली में कलवार समाज द्वारा विशाल राजनीतिक चेतना रैली भी आयोजित की जायेगी. जितनी जिसके भागीदारी उतने ही राजनीतिक भागीदारी को लेकर आवाज बुलंद किया जायेगा. संयोजक अशोक कुमार चौधरी, स्वागाताध्यक्ष अशोक चौधरी, जिला अध्यक्ष पंकजेश कुमार चौधरी की उपस्थिति में आयोजित प्रेसवार्ता में श्री जायसवाल ने कहा कि जाति जनगणना के उपरांत बिहार के साथ साथ पूरे देश मे कलवार जाति का सही आकलन तो होगा. साथ ही एक बड़ी शक्ति के रूप में पूरे देश मे सामने आयेगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बैठक में समाज के उत्थान को लेकर कई प्रस्ताव लिए जायेगे. राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल जयसवाल, राजकुमार जायसवाल, विजय भगत, संजय चौधरी, रमेश जायसवाल, सच्चिदानंद जायसवाल, शिवजी जायसवाल, चंद्र प्रकाश जायसवाल, अनीता जायसवाल, रेखा जायसवाल, राखी जयसवाल, शोभा जायसवाल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel