बरारी प्रखंड के ग्राम पंचायतराज गुरूमेला के सीज टोला में स्थित श्रीश्री 1008 तारकेश्वर महादेव मंदिर में प्रतिमा की स्थापना व 72 घंटा का हरिनाम संकीर्तन, महायज्ञ का आयोजन को लेकर शनिवार को भव् कलश यात्रा निकाली. गुरुमेला गंगा नदी में वेदाचार्य ने आराधना कर गंगा जल कलश में भरकर 301 कुंवारी कन्याओं सहित एक हजार महिलाओं ने सिर पर कलश लेकर गंगा नदी से पुरानी बांध, झौवाकोल होकर स्पर चार सड़क से पासवान टोला, सरपंच टोला होकर सीज टोला गुरुमेला यज्ञ स्थल पर कलश यात्रा पहुंचकर पूजा अर्चना उपरांत महाप्रसाद ग्रहण किया. महायज्ञ आयोजन समिति व मुखिया राजकुमार यादव, पंचायत समिति सदस्य मिथलेश यादव ने बताया कि सात दिवसीय कार्यक्रम में शिवचर्चा, सतसंग, 72 घंटा का हरिनाम संकीर्तन सहित धार्मिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन पंचायतवासी व ग्रामवासी के सहयोग से किया जा रहा है. महायज्ञ में समिति व ग्रामवासी व्यवस्था में लगे हुए हैं. भव्य पंडाल में सारी व्यवस्था की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है