– मेयर, वार्ड पार्षद समेत सैकड़ों महिलाओं ने लिया भाग कटिहार श्रीश्री 108 मां काली सार्वजनिक मंदिर छिटाबाड़ी वार्ड नम्बर तीन में तीन दिवसीय मां काली प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया. इसको लेकर कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश शोभा यात्रा में सैकड़ों कुंवारी कन्याएं एवं महिलाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया. कलश शोभायात्रा समाजसेवी संजय कुमार तांती के नेतृत्व में निकाली गयी. कलश शोभा यात्रा में शांतिपूर्ण माहौल सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस चौकस रही. इस दौरान कलश शोभा यात्रा में मेयर उषा देवी अग्रवाल, वार्ड तीन के पार्षद ममता कुमारी समेत कुंवारी कन्याएं व महिलाओं ने भाग लिया. कलश शोभायात्रा छीटाबाड़ी काली मंदिर से वन देवी दुर्गा मोंगरा तक निकाली गयी. भ्रमण के दौरान मां काली के जयकारे से आसपास का माहौल भक्तिमय हो गया. आयोजक संजय कुमार तांती ने बताया कि 15 अप्रैल को मां काली का पुष्प, बेल पत्र धुप मिष्ठान एवं अन्न अधिवास, सयन अधिवास का आयोजन किया जायेगा. बुधवार 16 अप्रैल को मां काली का महा स्नान एवं प्राण प्रतिष्ठान पूजन का आयोजन किया जाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है