11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान सप्ताह को ले निकाली कलश शोभायात्रा

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान सप्ताह को ले निकाली कलश शोभायात्रा

हसनगंज प्रखंड के सर्वजनिक दुर्गा मंदिर प्रांगण में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान सप्ताह के आयोजन को लेकर शुक्रवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में पांच हजार कुमारी कन्याएं सहित सौभाग्यवती महिलाओं ने हिस्सा लिया. कलश शोभायात्रा हसनगंज दुर्गा मंदिर प्रांगण से निकलकर हसनगंज बाजार होते हुए मननपुर, थाना रोड, नवादा मोड़ के रास्ते कोठी टोला पोखर में जल भरकर कोठी टोला गांव होते हुए मोहली टोला, सेंट्रल बैंक चौक के रास्ते पुनः दुर्गा मंदिर पहुंच समाप्त हुई. आयोजनकर्ताओं के रूप में हसनगंज वासियों ने बताया कि प्रखंड स्तरीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान सप्ताह का आयोजन किया है. कथावाचक के रूप में वृंदावन से श्री प्रेमानंद पितांबर परमेश्वर महाराज जी पधारे हैं. दोपहर के तीन बजे से अपने ज्ञान व प्रवचन से पूरे क्षेत्र को तृप्त करेंगे. कथावाचक प्रेमानंद पीतांबर परमेश्वर महाराज ने बताया कि इस कलश शोभायात्रा में हजारों की बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए हैं. ईश्वर के प्रति भक्ति भाव का अद्भुत नजारा है. यह क्षेत्र भक्ति की नगरी है. 12 से 18 दिसंबर तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जायेगा. पांचों पंचायत सहित अन्य प्रखंडों व समीप जिलों से लोग पहुंच रहे हैं. पूरे प्रखंड की सुख समृद्धि व शांति को लेकर यह सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है. आयोजन से गांव में सद्बुद्धि, भाईचारा और प्रेम का अटूट बंधन बनेगा. लोगों में एकजुटता का भाव बनेगा. संतों की पहुंची टोली से पूरा प्रखंड क्षेत्र आज भक्ति के रस में सराबोर है. शोभायात्रा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष निक्की कुमारी अपने दलबल के साथ मुस्तैद दिखी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel