आबादपुर बारसोई प्रखंड के लगुवा-दासग्राम पंचायत स्थित लगुवा ग्राम निवासी छात्र जिगर आलम पिता जावेद आलम ने इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में कुल 433 अंक प्राप्त कर उच्च माध्यमिक विद्यालय लगुवा में टॉपर की उपाधि प्राप्त की है. विद्यालय के शिक्षकों, परिजनों व पंचायतवासियों में बड़ी प्रसन्नता देखी जा रही है. छात्र को अपनी ओर से बधाई देते हुए शिक्षक असलम ने उसके लगन व परिश्रम की भरपूर सराहना की है. छात्र ने बताया कि वह आगे चलकर यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं तथा सिविल सेवा में अपना योगदान देना चाहते हैं. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मूर्तूजा अली, जिप सदस्य गुलजार आलम, शिक्षक असलम ने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है