27.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड उद्योग मंत्री ने चरखी ग्राम नेशनल मखाना उद्योग का दौरा किया

झारखंड उद्योग मंत्री ने चरखी ग्राम नेशनल मखाना उद्योग का दौरा किया

कोढ़ा झारखंड सरकार के उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कोढ़ा प्रखंड के चरखी ग्राम स्थित नेशनल मखाना उद्योग का दौरा किया. यह दौरान झारखंड में कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. निरीक्षण के दौरान मंत्री ने मखाना प्रसंस्करण की पूरी श्रृंखला छंटाई, स्वाद परिष्करण, ग्रेडिंग, सुखाने और पैकिंग आदि की प्रक्रियाओं को बारीकी से देखा. प्रगतिशील मॉडल की प्रशंसा करते हुए कहा कि कटिहार में मखाना उद्योग ने न केवल किसानों की आय बढ़ाई है. बल्कि युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोज़गार के अवसर भी प्रदान किया है. झारखंड में भी हम इस मॉडल को अपनाकर इसी तरह की इकाइयां स्थापित करने की योजना बना रहे है. नेशनल मखाना उद्योग के संस्थापक गुलफराज ने मंत्री को अवगत कराया कि यह उद्योग भारत सरकार की एक जिला एक उत्पाद योजना तथा स्टार्टअप इंडिया के अंतर्गत पंजीकृत है. आज यह मखाना उत्पाद को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिला रहा है. कटिहार का मखाना अब न सिर्फ देशभर में बल्कि विदेशों में भी निर्यात हो रहा है. गुलफराज ने कहा हम किसानों से लेकर निर्यात तक की संपूर्ण आपूर्ति श्रृंखला में काम कर रहे हैं. हमारा उद्देश्य है कि इस मॉडल को अन्य राज्यों में भी फैलाया जाय. ताकि देशभर के किसान और युवा लाभान्वित हो सकें. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार राज्य में मखाना उत्पादन व प्रसंस्करण को लेकर नीति निर्माण और निवेश को प्रोत्साहन देने की दिशा में गंभीर है. लक्ष्य है ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाना और युवाओं को स्वरोज़गार के अवसर प्रदान करना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel