21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पटना के गांधी मैदान में अभूतपूर्व होगी बिहार बदलाव रैली: सत्यनारायण

जन सुराज पार्टी की 11 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में होने वाली बिहार बदलाव रैली में कटिहार सहित सीमांचल से लाखों लोग भाग लेंगे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

जन सुराज की रैली में कटिहार से बड़ी संख्या में लोग होंगे शामिल

कटिहार. जन सुराज पार्टी की 11 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में होने वाली बिहार बदलाव रैली में कटिहार सहित सीमांचल से लाखों लोग भाग लेंगे. जन सुराज पार्टी के राज्य कोर कमेटी सदस्य एवं कटिहार व पूर्णिया के प्रभारी सत्यनारायण शर्मा ने मंगलवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए यह बातें कही. उन्होंने कहा कि जन सुराज के राजनीतिक दल बनने से पूर्व इसके सूत्रधार एवं संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार के अधिकांश जिलों में पदयात्रा की. पंचायत के लोगों से बातचीत की. हर तबके के लोगों से बातचीत करने के बाद उन्हें पंचायत में कई तरह की समस्याएं देखने को मिली. युवाओं की अलग समस्या है. छात्र अलग समस्याओं से जूझ रहे हैं. महिला एवं किसानों की अपनी-अपनी समस्याएं है. अपनी पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने बड़ी बारीकी से समस्याओं का अध्ययन किया तथा उसके समाधान को लेकर रोडमैप तैयार करने में जुट गये. पटना में होने वाले बिहार बदलाव रैली में बिहार के 8500 पंचायत की समस्याओं के समाधान को लेकर एक रोडमैप भी रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि पूरा बिहार व्यवस्था परिवर्तन को लेकर तैयार है तथा विकल्प के रूप में जन सुराज पार्टी को देख रही है. कटिहार का जिक्र करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि कटिहार दो अक्टूबर 1973 को जिला बना. अभिभाजित बिहार में कटिहार, जमशेदपुर एवं डालमिया नगर उद्योग नगरी के रूप में जाना जाता था. लेकिन आज कटिहार में उद्योग के नाम पर वीरानगी छायी हुई है. कटिहार जंक्शन के मामले में इसकी एक अलग पहचान थी. करीब 200-300 किलोमीटर के लोग कटिहार जाकर ट्रेन पकड़ते थे पूर्वोत्तर भारत का प्रवेश द्वार कहा जाने वाला कटिहार से कई ट्रेन चलती थी. लेकिन आज इसे रोडसाइड स्टेशन बना दिया गया. जबकि यहां के लोगों ने विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं को पलकों पर बिठाया तथा पटना एवं दिल्ली भेजने का काम किया. आम लोगो की आकांक्षाओं पर यहां के जनप्रतिनिधि खड़ा नहीं उतरे। यही वजह है कि कटिहार के लोग बड़ी संख्या जन सुराज के जरिये बदलाव चाहती है. मौके पर जिलाध्यक्ष मंसूर आलम सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel