बलुआ गांव में दो दिवसीय संतमत सत्संग का शुभारंभ प्रतिनिधि, हसनगंज. प्रखंड स्थित बलुआ पंचायत के बलुआ गांव में दो दिवसीय संतमत सत्संग का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया. प्रवचनकर्ता के रूप में सिद्धपीठ कुप्पाघाट से परमानंदजी महाराज व हरिद्वार से ज्ञानशेखरजी महाराज ने सत्संग की महिमा बताते हुए कहा कि बिना गुरु का मोक्ष प्राप्ति का मार्ग मिलना असंभव है. सत्संग में आने वाले ही परमात्मा के कृपा पात्र बनते हैं. सत्संग से ही जीव को वह ज्ञान प्राप्त होता है, जिससे इस संसार के दुखों से छूटकर अनंत सुख को प्राप्त कर सकते हैं. सत्संग भजन करने वाले को जन्म मरण के बंधन से मुक्ति मिल जाती है. इसके लिए सच्चे सद्गुरु की शरण में जाकर उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए. उन्होंने कहा कि गुरु की कृपा से ही मानव को परम कल्याण की प्राप्ति होती है. सत्संग के सेवन से ही सच्चे गुरु की प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त होता है. संतमत सत्संग में बिहार, बंगाल व दूरदराज से श्रद्धालु पहुंच आध्यात्मिक की गंगा में डुबकी लगाते हुए उनके प्रवचनों को सुनकर अपने जीवन उतारने का संकल्प लिया. मौके पर प्रखंड प्रमुख नीलू देवी, मुखिया कंदलाल मुर्मू, पंचायत समिति सदस्य अरजलाल सोरेन, समाजसेवी भागवत शर्मा, गौतम कुमार, पप्पू मंडल, विरेंद्र मंडल, कनकलाल मंडल, जयंत शर्मा, चंदन शर्मा, बिपिन मंडल, राजेंद्र महतो, देवनारायण मंडल आदि ने बताया कि सत्संग से आज पूरा क्षेत्र महात्माओं की अमृतवाणी से लाभान्वित हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है