10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: योग को आत्मसात कर रोग मुक्त होने का आह्वान

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: योग को आत्मसात कर रोग मुक्त होने का आह्वान

कटिहार जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विभिन्न तरह की गतिविधियां आयोजित की गयी. कटिहार सदर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मधेपुरा में प्रधानाध्यापक अर्जुन कुमार साहा के नेतृत्व में योग शिविर का आयोजन किया गया. प्रधानाध्यापक ने कहा कि जीवन को स्वस्थ रखने के लिए योग अत्यंत जरूरी है. योग के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि भागदौड़ की जिंदगी में योग को आत्मसात करना अत्यंत जरूरी है. इधर बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड की ओर से महेश्वरी एकेडमी के परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट काशी प्रसाद चौहान के द्वारा स्काउट गाइड एवं रोवर-रेंजर को योग कराया. सफल बनाने में जिला सचिव संजय कुमार, एसोसिएशन ऑफ टॉप एचीवर स्काउट राजेश कुमार वर्मा, स्काउट मास्टर सूरज कुमार, गाइड अंशिका कुमारी, संगीता दे, श्रुति कुमारी, कृति कुमारी, मनु कुमारी, मुन्नी कुमारी, माही कुमारी, स्काउट आदित्य कुमार, शुभम कुमार, स्पर्श कुमार, अंकित कुमार, अभिनाश कुमार, स्काउट गाइड, रोवर-रेंजर बच्चों ने भी भाग लिया. इस अवसर पर राम बाबू जिला संगठन आयुक्त स्काउट ने सभी बच्चों को योग दिवस पर शुभकामनाएं दी. कोसी क्षेत्रीय विकलांग विधवा वृद्ध कल्याण समिति व कटिहार दिव्यांग महा परिवार की ओर से जैन अतिथि भवन में योग शिविर लगाया गया. समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार के राज्य सलाहकार बोर्ड के सदस्य शिव शंकर रमानी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन पूर्व प्राचार्य डीएस कॉलेज एसएन कर्ण ने किया. योग शिक्षक के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वासुदेव नायक और विद्या भारती के छात्रा लक्ष्मी कश्यप ने योग का अभ्यास कराया. मच संचालन बिहार राज्य सलाहकार बोर्ड के सदस्य शिव शंकर रमानी कर रहे थे. लोक अभियोजक जगदीश साह, विजय गुप्ता, केएन पांडेय पूर्व जिला प्रमुख, डॉ अवधेश देव, योगेश पूर्व, रितेश दुबे, पूर्व जिला प्रमुख शिव शंकर, विजय कुमार, राकेश चौधरी, काजल मित्रा, सूर्य शंकर मित्रा, मुकेश गुप्ता, रवि चौधरी, दीनानाथ ऋषि, दुर्गा चंद्रवंशी, गंगा राम चंद्रवंशी, अभिषेक रमानी, प्रशांत, लेलू मंडल, गीता देवी, सुलेखा देवी, मोनिका कुमारी, जूली शर्मा, लक्ष्मी देवी, राजीव कुमार सिंह आदि प्रमुख से शामिल थे. शहर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बर्मा रिफ्यूजी कॉलोनी तीनगछिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर “एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग संगम का आयोजन किया. संचालन प्रधानाध्यापक दिनेश दुबे एवं इस विद्यालय की पूर्ववर्ती छात्रा रिया कुमारी ने किया. बच्चों के साथ-साथ शिक्षक मीना कुमारी, प्रमोद जी, आरती कुमारी, श्रीराम रांची, महेश कुमार, रंजन कुमार ,संतोष कुमार, ताइक्वांडो के कोच सोलु कुमार, अराधना कुमारी, पायल कुमारी एवं अन्य बच्चे उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel