कटिहार जिल के सभी निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को अंतिम दिन इंटर की परीक्षा आयोजित की गयी. हालांकि अन्य दिनों की तुलना में अंतिम दिन परीक्षार्थियों की संख्या काफी कम रही है. दोनों पालियों में आयोजित इस परीक्षा में 338 परीक्षार्थी में से 330 परीक्षार्थियों ने इंटर की परीक्षा में सम्मिलित हुए. जबकि आठ परीक्षार्थी इंटर की परीक्षा में अनुपस्थित रहे. जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार की ओर से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम पाली में कुल 24 परीक्षा केन्द्रों पर विज्ञान संकाय, वाणिज्य।संकाय एवं कला संकाय अन्तर्गत उर्दू, मैथली, संस्कृत, प्रकृत्त, मगही, भोजपुरी, अरबी, पार्सियन, पाली एवं बंगला विषय की परीक्षा ली गयी. इस परीक्षा में कुल 36 छात्र-छात्राओं में से 34 छात्र – छात्राएं सम्मिलित हुए. जबकि दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इसी प्रकार द्वितीय पाली में 33 परीक्षा केन्द्रो पर कला संकाय, विज्ञान संकाय, वाणिज्य संकाय, कला संकाय अन्तर्गत एवं व्यवसायिक शिक्षा संकाय अन्तर्गत कम्प्यूटर विज्ञान, मल्टी मीडिया, वेब तकनीक विषय आदि की परीक्षा ली गयी. इसमें कुल 302 छात्र-छात्राओं में से 296 छात्र-छात्रा सम्मिलित हुए. अनुपस्थित छात्र-छात्राओं की संख्या छह थी. सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बल तैनात थे. जबकि दोनों पालियों की परीक्षा में गस्ती दल व उड़न दस्ता टीम ने विभिन्न परीक्षा केंद्र पर जाकर परीक्षा संचालन का जायजा लिया. प्रशासनिक एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी विभिन्न परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर परीक्षा संचालन की स्थिति का जायजा लिया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी ने भी विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा ली गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि इंटर परीक्षा संपन्न हो गयी है. पिछले एक फरवरी से इंटरमीडिएट की परीक्षा चल रही थी. परीक्षा संपन्न होने के बाद उत्तर पुस्तिका को समाहरणालय के समीप स्थित बहुउद्देशीय प्रशाल भवन में पहुंचाया गया. बहुउद्देश्यीय प्रशाल भवन में वज्र गृह बनाया गया है. जहां उत्तर पुस्तिका की बेरिकेडिंग की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है