कटिहार पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भारतीय सेना के आतंकवादी ठिकानों पर की गयी एयर स्ट्राइक पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत अब बदल चुका है. भारतीय सेना की यह कार्रवाई बदलते भारत और संकल्पित भारत को प्रतिबिम्बित करती है. कहा कि यह भारत की सुरक्षा और संप्रभुता की स्पष्ट अभिव्यक्ति है. भारतीय सेना के पराक्रम और साहस पर हमें गर्व है. विगत दिनों आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में किए गए कायराना हमले का जवाब भारतीय सेना ने उन्हीं की भाषा में देना शुरू किया है. देश का हर नागरिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व और साहसिक निर्णय के साथ है. ऑपरेशन सिंदूर में शामिल भारतीय सेना के सभी जवानों को सलाम. जिन्होंने आतंकवादियों के लक्षित ठिकानों को नेस्तनाबूत करने की सफलता पूर्वक कार्रवाई की है. संपूर्ण देश को भारतीय सेना की कार्रवाई पर गर्व है. उन्होंने कहा कि भारत की ओर आंख उठा कर देखने वाले आतंकवादियों और उनको संपोषित करने वाले को असली ठिकाना उन्हें शीघ्र मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

