कोढ़ा वोट अधिकार यात्रा की तैयारी को लेकर शुक्रवार को राजद कार्यालय में बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार दास ने की. इंडिया गठबंधन की यह यात्रा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, बिहार विधानमंडल में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, भाकपा माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य, भाकपा एवं माकपा नेताओं की अगुवाई में कुरसेला, बरारी, कोढ़ा, कटिहार होते हुए कदवा तक जायेगी. सिमरिया तीनपनियां में नेताओं का ठहराव व भोजन की व्यवस्था रहेगी. जहां वे आमलोगों को भी संबोधित करेंगे. राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष जाकिर हुसैन, तारकेश्वर ठाकुर, राजद के प्रधान महासचिव राजेश कुमार यादव, जिला महासचिव जगत नारायण सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष विमल मालाकार ने तैयारियों की समीक्षा की. कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया. कोढ़ा क्षेत्र के कार्यकर्ता यात्रा को ऐतिहासिक बनाने को लेकर उत्साहित हैं. बैठक में वरिष्ठ राजद नेता युगल यादव, जय कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, धीरज कुमार सिंह, मनीर आलम, पप्पू परवेज, लालेश्वर पोद्दार, सुबोध यादव समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

