कटिहार. सदर अस्पताल में माइक्रोबायोलॉजिकल टेस्ट का उद्घाटन पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने फीता काट कर किया. इस अवसर पर सीएस जितेंद्र नाथ सिंह, अस्पताल उपाधीक्षक डा आशा शरण, मैनेजर चंदन कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे. सदर अस्पताल में इस तरह की जांच की व्यवस्था मरीज के लिए काफी वरदान साबित होगी. इस कल्चर टेस्ट मे सैंपल से ऐसे सूक्ष्मजीव संक्रमित करने वाले वायरस का पता लगाया जा सकेगा. जिसे संक्रमित होकर लोग बीमार पड़ते हैं. इस जांच के तरीके से सटीक तौर पर किस वायरस संक्रमण फैलने वाले सूक्ष्मजीव ने शरीर को प्रभावित किया है, इसके बारे में पता लगाया जा सकेगा. ऐसे में चिकित्सक को मरीज के उपचार करने में काफी सहूलियत और सटीक दवाई देने में पूरी तरह से कारगर साबित होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है