– डंडखोरा रेलवे स्टेशन को टर्मिनल बनाने की मांग कटिहार स्थानीय मंडल रेल प्रबंधक सभा कक्ष में 87 वीं मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन शुक्रवार को किया गया. बैठक की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक किरेन्द्र नाराह ने की. संचालन सहायक वाणिज्य प्रबंधक कुमार जितेंद्र सिंह ने किया. बैठक में सदस्यों ने रेल यात्रियों से संबंधित विभिन्न मांगों की ओर अध्यक्ष का ध्यान आकृष्ट कराया. बिहार डेली पैसेंजर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मदन लाल मंडल ने दैनिक यात्रियों की सुविधा को लेकर कटिहार रेल का यात्री गाड़ी को नियत समय पर चलाने की मांग की. उन्होंने बताया कि नियत समय पर नहीं चलने से दैनिक यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कटिहार-हावड़ा एक्सप्रेस को सप्ताह में तीन दिन चलाने की मांग पर प्रस्ताव को मुख्यालय भेजने की बात कही गयी. साथ ही 15203 व 15204 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस का विस्तार कटिहार तक किये जाने पर असमर्थकता जतायी गयी. बैठक में 15723 एवं 15720 एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव कटिहार से दालकोला के बीच सभी स्टेशनों पर देने की मांग जोर-शोर से उठाई गयी. इलाज को लेकर बेंगलुरु जाने वाले यात्रियों के लिए मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर ट्रेन का ठहराव व्हाइटफील्ड स्टेशन पर देने की मांग भी की गयी. प्रस्तावित जोगबनी- ईरोड एक्सप्रेस का विस्तार बेंगलुरु तक करने की मांग भी सदस्यों ने की. डंडखोरा स्टेशन को टर्मिनल स्टेशन बनाने की ओर भी ध्यान आकृष्ट कराया गया. सदस्य शिव शंकर रमानी ने मनिहारी के लिए खुलने वाले प्लेटफार्म का सौंदर्यीकरण और पीआरएस खोलने की मांग की.जबकि नैयर मसूद आलम ने पूर्णिया स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन में शामिल करने और कटिहार से सहरसा वाया पूर्णिया इंटरसिटी चलाने की मांग की. बैठक में विनोद यादव ने कटिहार-मनिहारी के बीच परिचालित 75735 के समय परिवर्तन की मांग की. बैठक में एडीआरएम मनोज कुमार सिंह, डीओएमआईसी अजितेश दास, डीओएम शशांक शेखर, शशि भूषण पाठक, आशीष कुमार, सीएमआई पुष्पेंद्र कुमार, फनी भूषण के अलावा जेडआरयूसीसी सह डीआरयूसीसी सदस्य मदनलाल मंडल, शिव शंकर रमानी, नैय्यर मसूद आलम, अजय सिंघानिया, विनोद यादव, चंदेश्वर सिंह, बीआर राखेचा, राकेश नंदी, पुरुषोत्तम कुमार रजक, अमरेश कुमार मूंदरा, वीरज कांति मंडल, राजेश मिश्रा, अतानू बंधु लाहिरी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

