18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरोप ससुराल वालों ने नवविवाहिता को जहर देकर की हत्या

आरोप ससुराल वालों ने नवविवाहिता को जहर देकर की हत्या

– ससुराल पक्ष के लोग फरार कटिहार अमदाबाद थाना क्षेत्र के दुर्गापुर निवासी एक नवविवाहिता की मौत इलाज के दौरान कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गुरुवार को हो गयी. घटना को लेकर मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर मृतक के परिजन का बयान दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है. अमदाबाद थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में एक नव विवाहिता की हत्या का आरोप मृतिका के परिजनों ने पति एवं ससुराल पक्ष पर लगाते हुए फर्द बयान दर्ज कराया है. गांव के संजय कुमार रविदास ने बताया कि पांच माह पहले सीनो कुमारी की शादी दुर्गापुर के रहने वाले सिकंदर चौधरी से धूमधाम के साथ कराया गया था. शादी में लड़की वालों की ओर से सामर्थ्य अनुसार दान दहेज और सामान दिया गया था. शादी के दो-तीन माह सब कुछ ठीक-ठाक चला. मृतिका के ससुराल वाले पांच लाख रुपए दहेज की मांग करने लगे. पंचायत भी बिठाई गयी. जहां समझा बूझकर मामला शांत कराया गया. गुरुवार की सुबह उन्हें किसी अन्य ग्रामीणों से जानकारी मिली की सीनो कुमारी को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए उनके ससुराल पक्ष के लोग लेकर पहुंचे हैं. सूचना मिलते ही सभी परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां उन्होंने देखा की सीनो कुमारी का शव पड़ा हुआ है. ससुराल पक्ष के लोग वहां से फरार है. इस घर में ताला लगा हुआ है और घर के सभी सदस्य गायब है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel