14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खनुवां बहियार में 11 हजार हाईटेंशन तार खेत में झूका

खनुवां बहियार में 11 हजार हाईटेंशन तार खेत में झूका

हसनगंज प्रखंड स्थित ढेरुआ पंचायत के खनुवां बहियार में ग्यारह हजार हाईटेंशन तार खेतों में झुकने से डर के साये में खेती करने को किसान मजबूर हैं. खेतों के ऊपर से बिजली के हाईटेंशन तार गुजरा है. बिजली की नंगी तार खेतों में बहुत नीचे झूल रही है. कुछ जगहों पर इतने तार जर्जर हैं कि कभी भी टूटकर गिर सकता है. जमीन से मात्र चार से पांच फीट की उंचाई पर तार झूल रहा है. जो बड़े हादसों को आमंत्रण दे रहा है. इसके बाद भी विभागीय अफसर इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. समस्या के चलते कई गांवों में तार गिरने से हादसे भी हो चुके हैं. स्थानीय समाजसेवी सोहराब अली, किसान आफताब, गफ्फार, छोटू, मोजिब, बबलु, अब्बास, नैयर, गुलशन खातून, डोमनी खातून सहित दर्जनों लोगों ने कहा कि विगत दो वर्षों से 11 हजार वोल्ट की हाई वोल्टेज तार नीचे की ओर झूल रहा है. पिछले कई दिनों से तार किसानों के खेतों के ऊपर बेहद नीचे झूल रही है. कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. किसानों में काफी डर और भय का माहौल व्याप्त है. किसानों का कहना है कि बार-बार अधिकारियों से गुहार लगायी, लेकिन विभाग के कर्मचारी लापरवाह बने हुए हैं. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और बिजली विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द इस लाइन को ठीक कराया जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel