– विसर्जन यात्रा में हजारों लोग हुए शामिल – विसर्जन यात्रा में मुस्लिम बस्ती के युवाओं ने पुष्प वर्षा कर दिया भाई चारगी की पेश की मिशाल फ़ोटो 13,14,15,16 कैप्सन- जुलुस में शामिल लोग, जनप्रतिनिधि, प्रतिमा को विसर्जन को लेकर जाते, मस्लिम मुहल्ले में पुष्प वर्षा करते प्रतिनिधि, फलका फलका बाजार में शांतिपूर्ण वातावरण में बुधवार को मां दुर्गा की जयकारे के साथ चैती मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन श्रद्धालुओं ने नम आंखों से किया. हजारों की संख्या में विसर्जन जुलूस में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. प्रशासन काफी चौकस रही. विसर्जन व शोभा यात्रा पर फलका मुस्लिम बस्ती के युवाओं ने पुष्प की वर्षा कर गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की. मुस्लिम युवाओं ने भक्तजनों के लिए शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था की. मौजूद प्रशासन ने मुस्लिम युवाओं के भाईचारगी को देख पीठ थपथपाया. विसर्जन जुलूस फलका ठाकुरबारी मंदिर का परिक्रमा करते हुए फलका हाट के बाद पुनः बाजार का भ्रमण करते हुए फलका यादव टोली होते हुए रहमत नगर पकड़िया विषहरी स्थान से श्रद्धालु मां दुर्गा की जय के उद्घोष के बीच गोपालपट्टी गांव तक के बाद पुनः पकड़िया मंदिर तक घूमते हुए गुप्ता तालाब में जाकर मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया. माता की प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध था. विसर्जन जुलूस इतना भव्य था कि करीब एक घंटे तक स्टेट हाईवे मार्ग पर बड़े वाहनों का परिचालन ठप रहा. जुलूस में आकर्षक झांकी भी प्रस्तुत की गयी. शोभा यात्रा एवं झांकी देखने सड़क किनारे लोगों की भीड़ लगी रही. घर की छतों से लोगों ने शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा की. जुलुस में दर्जनों युवतियां और महिलाओं ने भी भाग ली. जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी. जुलूस निकलने के मार्गों पर स्थानीय लोगों व समाजसेवियों ने शीतल पेयजल की व्यवस्था की. विसर्जन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने में अनुमंडल पदाधिकारी आलोक चंद्र चौधरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अभिजीत सिंह, डीएसपी-2 धर्मेंद्र कुमार, कोढ़ा सर्किल इंस्पेक्टर उमेश कुमार के अलावा कुरसेला थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार, बरारी थानाध्यक्ष फुलेंद्र कुमार, बीडीओ सन्नी सौरव, सीओ सौमी पोद्दार, फलका थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल, पोठिया थानाध्यक्ष विवेक कुमार सदलबल के साथ-साथ भारी संख्या में पुलिस बल विसर्जन जुलूस के साथ-साथ विसर्जन स्थल तक जायजा लेते रहे. समाजसेवी में प्रमुख दीपशिखा सिंह, मुखिया संघ अध्यक्ष राजेश रंजन, मुखिया भारती कुमारी. राजू नायक, संजय झा, अमित गुप्ता, बलराम साह, परमानंद शर्मा, मनोज मंडल, चंदन चौधरी, पिंटू यादव, गौतम मालाकार, मेला अध्यक्ष मुन्ना साह सहित नव युवा संघ तथा पूर्व मुखिया अब्दुल जब्बार, साजिद आलम, इबरार आलम, कैसर राजा, रागिब, जैगम अब्बास, अफरोज आलम, जाबेद आलम, मास्टर रियाज उद्दीन, शासिद, फुरकान, तौफीक़ आलम, अख्तर बहार, मतलूब आलम, मुबारक, वकील अली आदि ने शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने में अहम भूमिका निभायी. पूरा सड़क रंग अबीर से सराबोर हो गया था. विसर्जन जुलूस को सफल बनाने में नवयुवा संघ के सभी सदस्यों सहित फलका बाजार वासियों की अहम भूमिका रही. प्रशासन द्वारा ड्रोम कैमरा और जगह जगह सीटीवी भी लगाया था. हाई अलर्ट मूड पर रहे फलका में शांति और शौहर्द पूर्ण वातावरण सम्पन होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है