कोढ़ा कोलासी में हिंदू समुदाय के लोगों ने रमज़ान के पवित्र महीने में मुस्लिम भाइयों के लिए विशेष इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. खजूर, फल, शरबत, समोसे, पकौड़ी, मिठाइयां और अन्य व्यंजनों का इंतजाम किया गया था. रोज़ेदार ने कहा इस तरह के आयोजन से यह साबित होता है कि इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं है. हम सभी को एक-दूसरे के त्योहारों और खुशियों में शरीक होना चाहिए. कार्यक्रम के प्रमुख आयोजकों में सुरेश प्रसाद सिंह, मनीष सिंह, पंकज सिंह, अनुज सिंह, कुंदन सिंह का विशेष योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है