कोढ़ा. राष्ट्रीय राजमार्ग 81 पथ के तीनपनिया पुल के समीप सोमवार की सुबह करीब तीन बजे आइसक्रीम लदा एक वाहन वृक्ष से जाकर टकरा गया. आइसक्रीम लदा वाहन क्षतिग्रस्त हो गया तथा मौके पर ही उपचालक की मौत हो गयी. जबकि चालक जख्मी हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही कोढ़ा थानाध्यक्ष नंदकिशोर सहनी सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट चुके हैं. जानकारी के मुताबिक सोमवार की अहले सुबह नेशनल हाईवे 81 मार्ग पर तीनपनिया पुल के निकट अचानक एक आइसक्रीम वाहन अनियंत्रित होकर एक वृक्ष से जा टकराया. आइसक्रीम लदा वाहन काफी क्षतिग्रस्त हो गया और मौके पर ही उपचालक उपेंद्र साह उम्र 28 वर्ष ग्राम हाजीपुर जिला वैशाली की मौत हो गयी. जबकि चालक विकास कुमार उम्र 35 वर्ष ग्राम हाजीपुर जिला वैशाली गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही कोढ़ा थानाध्यक्ष नंदकिशोर सहनी सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए जख्मी चालक विकास कुमार उम्र 35 वर्ष को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया तथा पंचनामा तैयार कर शव को अपने कब्जे में लेकर अंत परीक्षण कराने के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया गया. क्षतिग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट चुके थे. जख्मी चालक विकास कुमार ने बताया कि वे अपने वाहन पर आइसक्रीम लादकर कटिहार डिस्ट्रीब्यूटर के यहां पहुंचाने के लिए जा रहे थे. गाड़ी अनियंत्रित हो जाने के कारण दुर्घटना हो गयी. मौके पर ही उपचालक की मौत हो गयी. जबकि कोढ़ा पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है