बरारी बरारी विधान सभा क्षेत्र में अप्रत्याशित मतों की बौछार ने विजय सिंह को दोबारा विधान सभा का विधायक बना बड़ी जिम्मेदारी से नवाजा है. पूरे क्षेत्रों मे पटाखों की गूंज से जश्न का माहौल है. लोगो में इतनी खुशी है कि उसका इजहार पटाखों की गूंज से कर रहे है. कुरसेला, समेली से एनडीए के जदयू प्रत्याशी विजय सिंह अप्रत्याशित बढ़त बनाते हुए बरारी की ओर बढ़ते रहे. पीछे महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी तौकीर आलम को अपनों का साथ घात से मिला. शुरुआत काफी अन्तर बनता हुआ रहा. मतों की गिनती जब एक नम्बर से शुर हुई बरारी तीसरा राउंड में जदयू के विजय सिंह को 18956 एव कांग्रेस के तौकीर आलम को 6214 एवं शिवपूजन पासवान को 912 मत मिले. जिसमें जदयू 12742 से आगे चली. मतगणना के चौथा राउंड में जदयू के विजय सिंह को 25453 मत एवं कांग्रेस के तौकीर आलम को 7963 मिले. चौथा राउण्ड में जदयू 17490 से आगे रहे. बरारी के 7 वें राउण्ड में विजय सिंह को 43368 एवं तौकीर को 13 ,680 सातवें राउण्ड में जदयू 29688 बढ़त बनाया. 10 वें राउंड में विजय सिंह को 57 ,406 एवं तौकीर को 24797 के साथ जदयू 32 709 बढ़त बनाया. 13 वें राउंड में जदयू ने 73509 एवं कांग्रेस को 34775 के साथ जदयू ने 38734 की बढ़त ली. बरारी में मतगणना के 17 वें राउंड में जदयू को 85188 मत एवं कांग्रेस को 58257 मत. जदयू 26931 से आगे रही. विधान सभा मतगणना परिणाम में जदयू को 107 842 मत एवं कांग्रेस को 96858 मत प्राप्त हुए. इस प्रकार जदयू के विजय सिंह ने 10,984 मत से जीत हासिल कर दोबारा बरारी के विधायक बनने की खबर मिलते हीं क्षेत्र में धारा 163 के बीच संयम के साथ आतिशबाजी करते रहे. देर संध्या तक एनडीए के कार्यकर्ता व शुभचिंतकों ने विधायक की जीत के खुशी में जश्न मनाते रहे. एक दूसरे से गले मिलकर मिठाईयां खिलाई और खुशी मनाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

