कटिहार अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने शनिवार संध्या अगस्त क्रांति दिवस मनाया. संगठन के राष्ट्रीय सचिव सह प्रभारी पश्चिम बंगाल एवं असम राज्य के अजय कुमार साह के नेतृत्व में शहीद चौक पर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप जलाकर वीर शहीदों को याद किया. उन्होंने कहा की 9 अगस्त को पूरा देश भारत छोड़ो आंदोलन का बर्षगांठ मनाता है. जिसे अगस्त क्रांति के रूप में मनाया जाता है. इस दिन 1942 को महात्मा गांधी ने करो या मरो का नारा दिया था. अंग्रेजो को भारत छोड़ने के लिए मजबूर किया. देश को आजाद कराने में हम सभी स्वतंत्रता सेनानियों एवं सभी क्रांतिकारी वीर शहीदों को नमन करते हैं. जिन्होने देश की आजादी के लिए अपना बलिदान दिया. इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित नारायण, जिला अध्यक्ष चन्द्रभूषण सिंह, जिला सचिव मोहन गुप्ता, जिला संगठन मंत्री दिनेश शर्मा, जिला समन्यवक प्रदीप अग्रवाल, श्रवण मग्रवाल, ऐनुल अंसारी, विरेन्द्र सिंह, मनोज गुप्ता, नगर अध्यक्ष संतोष गुप्ता, राजेश भगत, अशेश्वर गुप्ता, शंकर लाल, अमितेश महतो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

