– आग से 42 बकरी, गाय, बाइक दो सहित दस लाख की संपत्ति हुई खाक – सीओ ने पीड़ित को आपदा कीट दिया. मुखिया ने सूखा राशन बांटा प्रतिनिधि, बरारी प्रखंड के दुर्गापुर गांव में शनिवार की मध्य रात्री शॉट सर्किट से लगी आग से आठ घर जलकर राख हो गया. अग्निकांड में दस लाख से अधिक का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. 42 बकरी, एक गाय, दो बाइक भी जलकर खाक हो गयी. ग्रामीणों के अथक प्रयास से पूरे गांव को बचा जा सका. मुखिया प्रतिनिधि मकबूल ने अग्नि पीड़ित परिवार को तत्तकाल सुखा राशन मुहैया कराया. सीओ मनीष कुमार ने बताया कि अग्नि पीड़ित मजीबूर रहमा, शबाना खातून, नारेशा खातुन, अम्बारा खातुन, ईशरत प्रवीण, गुलशन, बील किश खातुन, अमीना खातुन दुर्गापुर टोला वार्ड छह में भीषण अग्निकांड में अग्नि पीड़ित का आशियाना हीं छिन गया. मासूम बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग सभी खुले आसमान के नीचे अपना सब कुछ गंवा कर चिंता में हैं कि कैसे घर परिवार चलेगा. अंचल पदाधिकारी के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी ने आपदा कीट एवं पॉलीथिन सीट पीड़ित परिवार को दिया. सीओ ने बताया कि प्रत्येक पीड़ित परिवार को आपदा से सहायता राशि खाते में जायेगी. मुखिया एवं जिला पार्षद ने पीड़ित परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया. पीड़ित परिवार ने बताया कुछ भी नहीं बचा. सब कुछ खाक हो गया है. सेमापुर पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद में जुट रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है