कुरसेला उपनिदेशक पंचायती राज पूर्णिया प्रमंडल को कटरिया निवासी मोहित कुमार झा ने त्रिमोहनी संगम के पर्यटन, सुरक्षा, रोजगार के लिये दिये गये आवेदन के मांग पर संज्ञान लिया है. मामले में उपनिदेशक ने जिला पदाधिकारी कटिहार को प्रेषित पत्र में नियमानुकूल आवश्यक कारवाई करने का आग्रह किया है. प्रेषित पत्र से त्रिमोहनी संगम के पर्यटन विकास सुरक्षा को लेकर लोगों में उम्मीद बढ़ी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

