14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाकुंभ को लेकर स्टेशन पर भीड़भाड़ को लेकर बनाया गया होल्डिंग एरिया

महाकुंभ को लेकर स्टेशन पर भीड़भाड़ को लेकर बनाया गया होल्डिंग एरिया

– रेलवे अधिकारी देर रात्रि तक प्लेटफार्म पर कर रहे हैं मॉनिटरिंग कटिहार महाकुंभ मेला को लेकर रेल प्रशासन ने रेल यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया बनाया है. ताकि प्लेटफार्म पर भीड़ भाड़ कम रहे और रेलयात्री सरलता से ट्रेन में अपना सफर शुरू कर सके. महाकुंभ स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं को सफर के दौरान किसी प्रकार की असुविधा ना हो. इसका विशेषकर ध्यान रखा जा रहा है. डीआरएम सुरेंद्र कुमार के निर्देश पर एडीआरएम मनोज कुमार सिंह, सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता, डीसीएम संगीता मीना सहित अन्य रेल अधिकारी प्लेटफार्म पर नजर बनाए रखे हुए हैं. मंगलवार की रात एडीआरएम मनोज कुमार सिंह कटिहार प्लेटफार्म पर मौजूद थे. रेलवे अधिकारी को निर्देशित करते दिखे. इस दौरान एडीआरएम यात्रियों से भी शांतिपूर्वक ट्रेन में सफर करने की अपील कर रहे थे. ट्रेन में होने वाली अप्रत्याशित श्रद्धालुओं की होने वाली भीड़ को लेकर सीसीएमआई आरपीएफ, ऑपरेटिंग स्टाफ और अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित भीड़ को नियंत्रित करने में जुटी थी. रेल यात्रियों के लिए बनाया गया होल्डिंग एरिया सीमांचल से भारी संख्या में श्रद्धालुओं के महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाने के लिए कटिहार रेलवे स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया बनाया गया है. ट्रेन के समयानुसार रेलयात्री होल्डिंग एरिया से निकालकर प्लेटफार्म पर पहुंचते हैं तथा ट्रेन पर सवार होते हैं. ऐसे में प्लेटफार्म पर भीड़ का दबाव कम रहता है. रेलयात्री सरलता पूर्वक ट्रेन में चढ़ते है तथा किसी प्रकार की अफरा तफरी नहीं होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel