कोढ़ा प्रखंड के कोलासी नवोदय विद्यालय के सामने से गुजरी ग्यारह हजार उच्च क्षमता के बिजली तार से ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है. स्थानीय निवासी प्रियांशु कुमार, अनिल गुप्ता और अन्य ग्रामीणों ने बिजली विभाग को आवेदन देकर जल्द से जल्द इस तार को हटाने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि यह तार उनके घरों के बेहद करीब से गुजर रहा है. जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. अनिल गुप्ता ने बिजली विभाग को दिए आवेदन में बताया कि उनके घर का निर्माण कार्य जारी है. लेकिन 11000 वोल्ट का बिजली तार निर्माण स्थल के ऊपर से गुजर रहा है. इससे मजदूरों को काम करने में कठिनाई हो रही है और जान का खतरा बना हुआ है. उन्होंने विभाग से आग्रह किया कि जल्द से जल्द इस तार को वहां से हटाया जाय. कनीय विद्युत अभियंता श्रवण कुमार से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि यह मामला उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है. इसके समाधान के लिए बिजली विभाग के एसडीओ से संपर्क करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है