कटिहार हॉकी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मार्गदर्शन में खेल विभाग बिहार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में बिहार में पहली बार हीरो मेंस एशिया कप 2025 का आयोजन हो रहा है. यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता दिनांक 29 अगस्त से 07 सितम्बर 2025 तक राजगीर खेल अकादमी के अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में आयोजित की जायेगी. जिला खेल पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह पुरुष हॉकी टूर्नामेंट का 12वां संस्करण है. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का आधिकारिक शुभंकर ””चांद”” है, जो साहस, स्फूर्ति और कौशल का प्रतीक है. भारत के राष्ट्रीय पशु बाघ पर आधारित यह शुभंकर अपने लाल लबादे से शक्ति और उत्साह का संदेश देता है. वहीं इसकी जादूगर की टोपी हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती है. इस ऐतिहासिक आयोजन में एशिया की शीर्ष आठ टीम यथा भारत, चीन, जापान, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, बांग्लादेश, चीनी ताइपे और कजाकिस्तान अपनी प्रतिभा और खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगी. इसी कड़ी में हीरो एशिया कप 2025 ट्रॉफी की गौरव यात्रा विभिन्न.जिलों से होते हुए सोमवार को कटिहार खेल भवन पहुंचेगी. खेलं भवन में सोमवार को संध्या 05.00 बजे गौरव ट्रॉफी का भव्य स्वागत जिला प्रशासन द्वारा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

