कटिहार जिले में रविवार की रात व सोमवार की दोपहर हुई झमाझम बारिश से मौसम कूल-कूल हो गया है. बारिश के बाद शहर में चारों तरफ जलजमाव व कीचड़ से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी है. जबकि मक्का फसल को व्यापक नुकसान हुआ है. खेत में पड़ा मक्का भिंगकर पूरी तरह से बरबाद हो गया है. जिससे किसानों को काफी नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. सोमवार की सुबह मौसम में नरमी छाई रही. सुबह से आसमान में बादल छाने का सिलसिला जारी रहा. कभी थोड़ी धूप तो कभी छांव से लोगों को काफी राहत मिली. हालांकि सोमवार दोपहर के समय हुई झमाझम बारिश ने लोगों को और राहत पहुंचाया. सोमवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विभाग की माने तो दो-तीन दिन तक मौसम का तापमान यूंही बरकरार रहेगी. पड़ा एक दो डिग्री ऊपर नीचे हो सकती है. हालांकि सोमवार को भी दोपहर के बारिश के बाद सड़कों पर जल जमाव की समस्या भी उत्पन्न हो गयी. जहां लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा. शहर के विनोदपुर, दुर्गास्थान चौक सड़क, चौधरी मोहल्ला मस्जिद के समीप सड़क पर जल जमाव से लोगों को खासी परेशान होना पड़ा. जबकि मुहल्ले की कच्ची सड़कों का हाल तो और ज्यादा बुरा रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है