कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के टीवी टावर मुहल्ला स्थित आदिवासी टोला में रविवार को धर्मांतरण का बड़ा मामला सामने आया है. सूचना पर बजरंग दल के सदस्य मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं व चार पुरुषों को हिरासत में लिया. टीवी टावर का यह क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य है. जहां एक घर पर कुछ लोग प्रार्थना सभाकर लोगों को दिग्भ्रमित कर धर्मांतरण कराने में थे. सहायक थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची तथा मामले की जांच करते हुए. कुछ लोगों को अपने साथ लेकर थाना पहुंचे. बजरंग दल के जिला संयोजक पवन पोद्दार ने बताया कि उन्हें कई दिनों से जानकारी मिल रही थी कि इस इलाके में धर्मांतरण कराया जा रहा है. रविवार को टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि करीब 200 से 250 लोगों को आदिवासी बनाने की प्रक्रिया चल रही थी. फिलहाल पुलिस आरोपों की सत्यता की जांच में जुटी हुई है. एसपी शिखर चौधरी ने बताया कि सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत टीवी सेन्टर मोहल्ला में कुछ लोगों द्वारा आरोप लगाया गया है कि वहां पर धर्मान्तरण की प्रक्रिया कराई जा रही है. इस मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है. इसी जांच के क्रम में कुछ लोगों को पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए थाना पर लाया गया है. जिन लोगों द्वारा धर्मान्तरण का आरोप लगाया गया है. उनके द्वारा घटनास्थल पर जाकर मारपीट भी की गयी है. दो लोग घायल हुए. जिनका इलाज चल रहा है. मारपीटकरने वाले की पहचान कर उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

