समेली इंटर आर्ट्स परीक्षा में केबी झा महाविद्यालय कटिहार की छात्रा पलक कश्यप ने 445 अंक प्राप्त कर पोठिया का नाम रोशन किया है. पोठिया गांव निवासी मध्य विद्यालय रामनगर के शिक्षक प्रमोद कुमार मिश्र व कल्पना देवी की पुत्री पलक कश्यप शुरू से मेघावी छात्रा है. इन्होंने मैट्रिक की परीक्षा में 406 अंक प्राप्त किया था. साथ ही बताया कि आगे आईपीएस की तैयारी मजबूती के साथ करेंगी. सफलता को लेकर माता पिता सहित गुरुजनों को श्रेय दिया. प्लस टू धर्मपुर गांधी कृष्णनगर की छात्रा स्वर्ण प्रिया ने 404 अंक प्राप्त कर माता अरुणा देवी, पिता पेंटर जय कुमार यादव का नाम रौशन किया है. पोठिया के मुखिया ह्रदय नारायण यादव, सरपंच मनीष झा, पैक्स अध्य्क्ष निरंजन झा, दीपकमल, सतीश, सौरव आसुतोष, नागेंद्र आदि ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है