8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनदेखी का शिकार है प्राथमिक विद्यालय हवेली टोला

अनदेखी का शिकार है प्राथमिक विद्यालय हवेली टोला

– 18 वर्षों से बिना सड़क के ही छात्र अभिभावक व शिक्षक पहुंचते हैं किसी जद्दोजद से विद्यालय – जनप्रतिनिधि व विभागीय पदाधिकारी को शिकायत करने का नहीं हो रहा असर – हल्की बारिश में दूसरे के घर होकर छात्र पहुंचते हैं विद्यालय कटिहार सदर प्रखंड के भवाड़ा पंचायत का प्राथमिक विद्यालय हवेली टोला शिक्षा विभाग के इच्छाशक्ति की कमी व जनप्रतिनिधियों के अनदेखी का शिकार है. विद्यालय स्थापना काल से अब तक करीब अठारह वर्ष बीतने के बाद भी सड़क की समस्या से मुहल्ले के लोगों के साथ अभिभावक, शिक्षक व छात्र छात्राओं को जूझना पड़ रहा है. स्थिति इस कदर खराब है कि हल्की बारिश होने के बाद छात्र- छात्राओं को दूसरे के घर होकर विद्यालय पहुंचने की मजबूरी बन जाती है. बावजूद इस ओर अब तक न तो शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारियों व नहीं स्थानीय स्तर पर पंचायत के मुखिया का ध्यान आकृष्ट हो पाया है. यही कारण है कि अब तक रसोईया के रहमोकरम के सहारे विद्यालय में आवागमन की विवशता बनी हुई है वो भी किसी तरह दो फीट संकरी भूमि होकर विद्यालय में पहुंचकर छात्र छात्राएं पठन पाठन को मजबूर हैं. पंचायत के मुकेश कुमार, कमलेश कुमार, मीठू कुमार समेत अन्य अभिभावकों का कहना है कि सरकार एक ओर जहां अनुसूचित जाति के लिए कई योजनाएं चला रही है. इसका फलाफल भी कहीं कहीं दिखने लगा है. लेकिन भवाड़ा पंचायत के हवेली टोला व नया टोला दो अनुसूचित जाति मुहल्ला होने के बाद भी यहां के जनप्रतिनिधि व शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारियों द्वारा इस मोहल्ले के प्रति उदासीन रवैया अपनाये हुए हैं. उनलोगों का कहना है कि उक्त विद्यालय का 2007 में स्थापित कर प्राथमिक शिक्षा के लिए पहल किया गया था. लेकिन अब तक न तो उक्त विद्यालय में चारदिवारी बन पाया न हीं सड़क की समस्या का समाधान हो पाया है. जिसके कारण अभिभावक अपने आपको हमेशा से ठगे महसूस कर रहे हैं. अभिभावकों का कहना है कि एक ही प्रधानाध्यापक के करीब पन्द्रह साल से रहने का जो लाभ मिलना चाहिए था. मुहल्ले के बच्चों को अब तक नहीं मिल पाया है. साथ ही गांव के लोगों का कहना है कि वर्तमान मुखिया के द्वारा मुकम्मल प्रयास नहीं करने के कारण भी स्थिति जस की तस बनी हुई है. जमीन के लिए ग्रामीणों को करना चाहिए पहल यह मामला उनके संज्ञान में है. जमीन नहीं रहने के कारण अब तक सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है. किसी तरह संकरी भूमि पर होकर छात्र छात्राएं से लेकर शिक्षक व अभिभावक उक्त विद्यालय पहुंचते हैं. बार बार प्रयास के बाद भी किसी द्वारा उक्त विद्यालय तक जाने के लिए जमीन नहीं दिये जाने के कारण इस तरह की समस्या वर्षों से शिथिल है. सीमा खालकू, मुखिया, भवाड़ा पंचायत गंभीर होकर मामले का किया जायेगा पटाक्षेप मामला संज्ञान में आया है. भवाड़ा पंचायत के हवेली टोला में अवस्थित प्राथमिक विद्यालय को अब तक सड़क नहीं है. यह दुखद है, छात्र छात्राओं के पठन पाठन को लेकर सरकार तत्पर है. उक्त विद्यालय का अपना सड़क हो इसको लेकर प्राथमिकता के साथ कार्रवाई की जायेगी. बाउंड्री के लिए भी प्रयास किया जायेगा. राहुल कुमार सिंह, बीडीओ, सह सदर प्रखंड बीइओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel