कटिहार भाजपा कटिहार जिला अध्यक्ष मनोज राय ने प्रेस वार्ता कर राहुल गांधी व तेजस्वी यादव की यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता के लिए जिस प्रकार की अभद्र व अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया गया है. वह निदंनीय है. यह केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता का नहीं, बल्कि भारत की हर मां और हर महिला के सम्मान का अपमान है. मनोज राय ने कहा कि सत्ता की लालच इनके दिमाग पर इस तरह सवार है कि वे किसी पिछड़े वर्ग के बेटे को देश के सर्वोच्च स्थान पर नहीं देखना चाहते. राजनीति में असहमति हो सकती है, लेकिन मातृ सम्मान पर प्रहार करना संस्कृति और सभ्यता के खिलाफ है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को इस घृणित कृत्य के लिए देश की जनता और बिहारवासियों से माफी मांगनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

