कुरसेला ई किसान भवन कुरसेला के परिसर में चौबीस घंटे का हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया. हरिनाम संकीर्तन में किसानों ने योगदान निभाया. राजद किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष गोपाल प्रसाद यादव का किसानों ने फूल माला पहना कर स्वागत किया. किसानों ने कहा कि गोपाल यादव के बरारी विधान सभा राजद के भावी प्रत्याशी होने के लिये ईश्वर से कामना करते हैं. उन्होंने संकीर्तन में रामधुन का ढोल हरमुनियम के लय पर गायन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है