10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छह ट्रेनों के विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव की स्वीकृति से हर्ष

छह ट्रेनों के विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव की स्वीकृति से हर्ष

कटिहार कोरोना काल से ही कटिहार जिले के विभिन्न स्टेशनों पर बंद पड़े ट्रेनों का पुनः ठहराव पर लोगों व क्षेत्रीय नेताओं ने सांसद तारिक अनवर के प्रति आभार जताया है. जिला कांग्रेस प्रवक्ता पंकज कुमार तमाखुवाला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सांसद तारिक अनवर के द्वारा निरंतर प्रयास से कटिहार रेल मंडल के अंतर्गत छह ट्रेनों का पुनः ठहराव की स्वीकृति रेल मंत्रालय ने दी है, जो की पांच से नौ सितंबर के बीच शुरू होगी. सांसद श्री अनवर ने कहा कि यात्री सुविधा हमारी प्राथमिकता है. ताकि यात्रियों को बेहतर आवागमन के साथ साथ स्थानीय व्यापार एवं वाणिज्य को बढ़ावा मिल सके. ट्रेन ठहराव की स्वीकृति मिलने से कटिहार जिला के आम आवाम के बीच हर्ष व्याप्त है एवं लोगों ने आशा जतायी है कि आगे भी श्री अनवर के प्रयास से कटिहार जिले के रेल क्षेत्र मे और भी विकास होगी. आजमनगर, सुधानी, तेलता, सोनाली, दलन एवं रौतारा क्षेत्र के जनप्रतिनिधिओं एवं प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ताओं सुनीता देवी पूर्व विधायक, आले रसूल, मोहनलाल अग्रवाल, नगीना यादव, आफताब आलम, कंचन दास, बीके ठाकुर, आनंद चौधरी, कुमार अनिल विश्वास, प्रकाश यादव, प्रदीप चौहान, मनोज चौहान , टिंकू महलदार, अंकुर यादव, मुकेश सादा, संजीव राय(पप्पू राय), प्रभात पोद्दार (पूर्व मुखिया), महफूज आलम, शारफराज, अनिल महलदार(मेघु), निरंजन पोद्दार, धनंजय ठाकुर, मो हन्नान, अब्दुल कादिर, आज़म (पूर्व प्रमुख), सुधांशु प्रसाद सिंह, कैलाश मंडल, क़ैसर ए हिंद, रमेश हेम्ब्रम, आशीष कुमार सिंह, भरत राय, जोगेश्वर भगत, दिलीप राय, संजय राय, प्रेमचंद्र भगत, मुस्तहसन, मो ग़ालिब, राम चन्द्र पांडेय, नजरुल मास्टर, नैयर आलम, मो० मारुफ़, मो शाहिद (पूर्व मुखिया), नाहिद, महमूद आलम, अंसार काज़मी, नज़ाम राही, यासूब, मो नुरुल, मोतीलाल तांती, मुबारक, बासुदेव पासवान आदि नेताओं ने सांसद श्री अनवर के प्रति आभार प्रकट किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel