– कहीं सुंदरकांड पाठ तो कहीं रात्रि जागरण का हुआ आयोजन कटिहार शहर सहित पूरे जिले में धूमधाम व श्रद्धाभाव के साथ शनिवार को हनुमान जनमोत्सव मनाया गया. श्रद्धालुओं ने हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया. सभी छोटे बड़े हनुमान मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था. सुबह से ही हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. कई जगह हनुमान जन्मोत्सव पर हरिनाम संकीर्तन तो कही रात्रि जागरण का आयोजन किया गया. हनुमान जी को श्रद्धालुओं ने जहां भोग लगाया तो दूसरी तरफ भगवान हनुमान को सिंदूर व चोला भी चढ़ाया. श्रद्धालुओं ने हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिर में बैठकर घंटों हनुमान चालीसा का पाठ करते भी नजर आये. शहर के यज्ञशाला में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यज्ञशाला समिति मानस मंडल द्वारा हनुमान मंदिर में भव्य रूप से पूजा अर्चना का आयोजन किया गया. मंदिर को बड़े ही भव्य रूप से सजाया गया था. मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों से दुल्हन की तरह सजाया गया है. पूरे मंदिर के अंदर को फूल पत्तियां से सुंदर रूप दिया गया जो देखते ही बन रहा था. सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालु चढ़ावा के लिए पहुंचने लगे. श्रद्धालु मंदिर पहुंचते ही भगवान हनुमान को प्रसाद चढ़ाकर तो कोई नारियल चढ़ाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. सुबह और संध्या महा आरती का आयोजन किया गया. जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु हनुमान जी की महाआरती में शामिल हुए. इसके उपरांत मंदिर कमेटी की ओर से श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया. लालियाही में भी श्रीश्री 108 सार्वजनिक हनुमान मंदिर में बड़े ही धूमधाम के साथ हनुमान जन्म उत्सव मनाया. हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिर कमेटी के द्वारा सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु सुंदरकांड पाठ में भाग लिया. संध्या महाप्रसाद का आयोजन किया गया. जहां भगवान हनुमान को खीर का भोग लगाकर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. इसके अलावा शहर के ऋषि भवन रोड जीण माता मंदिर परिसर में अध्यात्म चेतना मंच के द्वारा पांच दिवस कार्यक्रम में शनिवार को रात्रि जागरण का आयोजन किया गया. सुबह सुंदरकांड पाठ ध्वजा रोहन तथा संध्या भगवान हनुमान की महा आरती की गयी. देर रात तक बाहर से आये कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किया. मनमोहक झांकियां भी प्रस्तुत की गयी. देर रात तक श्रद्धालु वीर हनुमान के भक्ति में डूबे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है