10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रदर्शनी में अमरूद, सुपारी व जैक फ्रूट को पहला पुरस्कार

प्रदर्शनी में अमरूद, सुपारी व जैक फ्रूट को पहला पुरस्कार

– पुरस्कार वितरण के साथ दो दिवसीय किसान मेला का हुआ समापन – तीसरे स्थान पर मशरूम के लिए संजय कुमार का किया गया चयन कटिहार संयुक्त कृषि भवन कार्यालय परिसर के मैदान में दो दिवसीय किसान सह प्रदर्शनी मेला का दूसरे दिन समापन पुरस्कार वितरण के साथ बुधवार को किया गया. प्रदर्शनी में भाग लिये प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले को पुरस्कृत किया गया. प्रथम स्थान डहेरिया के प्रभुनाथ सिंह को अमरूद, सुपारी एवं जैक फ्रूट के लिए दिया. पंचलाल मंडल को फूल व गोभी के लिए वहीं तृतीय पुरस्कार संजय कुमार सिंह को मशरूम के लिए दिया गया. मालूम हो कि आत्मा की ओर से फल सब्जी की प्रदर्शनी लगायी गयी थी. जिसमें मूल्यांकन समिति के सदस्यों के पश्श्चात इस प्रदशनी में भाग लिया. प्रतिभागियों का मूल्यांकन प्रथम से तृतीय स्थान के लिए किया. पूर्व उपमुख्यमंत्री सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद, उपविकास आयुक्त अमित कुमार, एडीएम विनोद कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार द्वारा लगाये गये सभी 29 स्टॉलों का जायजा लिया गया. जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में उपस्थित प्रगतशील किसान, महिला कृषक एवं कृषि उद्यमी का स्टाॅल मेले में लगाया गया था. प्रगतिशील किसानों ने मशरूम की खेती, जैविक खेती, प्राकृतिक खेती, मधुमक्खी पालन, मछली पालन और दुग्ध उत्पादन से सम्बंधित जानकारी को मेले में आये हुए कृषकों के साथ साझा किया. उन्होंने आत्मा में चल रहे योजनाओं, प्रशिक्षण, परिभ्रमण के बारे में भी जानकारी दी. मौके पर जिला स्तरीय कृषि विभाग के सभी पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सभी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सभी कृषि समन्वयक, सभी सहायक तकनीकी प्रबंधक, सभी किसान सलाहकार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel